मुंबई: निर्देशक तुषार हीरानंदानी ने कंटेंट एशिया अवार्ड्स 2024 में सोनी लिव पर रिलीज हुई सीरीज ‘स्कैम 2003’ के लिए बेस्ट निर्देशक का खिताब हासिल किया है। बता दें, यह सीरीज अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई थी. वहीं तुषार के निर्देशन के कारण उन्होनें बेस्ट डॉयरेक्टर का अवार्ड अपने नाम किया है।
तुषार हीरानंदानी ने सांड की आंख और श्रीकांत जैसी फिल्मों में भी डायरेक्शन किया था, जिसे दर्शकों ने से भरपूर प्यार मिला। वहीं डायरेक्टर ने अपनी वेब सीरीज ‘स्कैम 2003’ के ज़रिए भी लोगों का दिल जाता, जिसके लिए डायरेक्टर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नवाज़ा गया. खास बात यह है कि इस लिस्ट में तुषार अकेले भारतीय निर्देशक थे, जिनका नॉमिनेशन कंटेंट एशिया अवार्ड्स 2024 हुआ। अवार्ड जितने के बाद डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी तुषार को बधाई दी और उनकी तारीफ की। बता दें, हंसल मेहता खुद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर में से एक हैं. वहीं उन्होंने तुषार की इस जीत को इंडियन वेब कंटेंट के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इतना ही नहीं निर्देशक तुषार हीरानंदानी ने कुछ पॉपुलर कोरियाई शो को पछाड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया है. यह इस बात की और इशारा करता है कि उनके कहानी कहने का अंदाज़ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और इंडिया किसी भी मायने में पीछे नहीं है. तुषार की पिछली निर्देशित फिल्म ‘श्रीकांत थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर भरपूर सराहना मिली थी। उनकी यह फिल्म न केवल दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही, बल्कि कलेक्शन के मामले में भी फिल्म का प्रदर्शन रहा।
यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने देखा ‘डरावना’ दौर, दुख भरी कहानी सुनकर आखों से निकल जाएंगे आंसू