मुंबई: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में किसी भी तरह की कमी नहीं कर रहे है। इसी सिलसिले में रणबीर एक इवेंट में पहुंचे, जहां रणबीर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की रणबीर के साथ सेल्फी लेती हुई नजर आ रही है। साथ ही रणबीर की महिला फैन उनके गालों को टच करने की कोशिश भी करती है। सोशल मीडिया पर रणबीर का ये वीडियो खूब चर्चा बटोर रहा है।
A fan burst into tears after seeing RK today during #TJMM promotion ❣️🥺 #RanbirKapoor pic.twitter.com/kJrDT2lAsl
— Ranbir Kapoor Universe (@RanbirKUniverse) March 4, 2023
वायरल हुआ वीडियो
इस विडियो को रणबीर कपूर के फैन पेज पर साझा किया गया है। वीडियो में रणबीर अपने फैंस से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी वहां एक लड़की आती है और रणबीर से सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट करती है। अभिनेता भी सहजता के साथ सेल्फी के लिए पोज देते हुए दिखाई दे रहे है, लेकिन फिर रणबीर कपूर वहां से जाने लगते है। तभी महिला फैन रणबीर के गालों को टच करने की कोशिश करती है। इतना ही नहीं वो रणबीर से जोर-जोर से आई लव यू कहने लगती है। फिर रणबीर अपनी फैन को थैंक्यू कहते हैं। फैंस रणबीर कपूर के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे है।
कब रिलीज़ होगी फिल्म
श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म से प्रोड्यूसर बोनी कपूर अभिनय की दुनिया में कदम रखेंगे। वहीं, डिंपल कपाड़िया और स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव बस्सी भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे। अभिनेता की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रणवीर कपूर का वर्कफ्रंट
इससे पहले रणबीर कपूर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने सुपरहीरो शिवा का किरदार प्ले किया था। इस फिल्म में रणबीर के साथ पहली बार आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आई थी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अच्छा रिस्पॉन्स किया था। ‘एनिमल’ के अलावा रणबीर कपूर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्टर लव रंजन हैं। ये फिल्म अगले साल 5 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार