Saturday, March 18, 2023

TJMM BO Collection: 100 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार है ‘तू झूठी मैं मक्कार’, फिल्म ने 10वें दिन की इतनी कमाई

मुंबई: एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 10 दिन से बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. इस फिल्म ने 10 दिनों में अच्छी खासी कमाई भी कर ली और ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है.

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इस फिल्म का पहला वीकेंड काफी दमदार देखा गया था और वहीं इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 50 करोड़ से अधिक का बिज़नेस कर लिया था. इसके बाद दूसरे हफ्ते में रणबीर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई में लगातार गिरावट देखी गई है. साथ ही कहा जा सकता है कि ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है. चलिए जानते हैं रणबीर-श्रद्धा की रोमांटिक-कॉमेडी ने रिलीज के 10वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.

फिल्म ने 10वें दिन कितनी कमाई की

तू झूठी मैं मक्कार

मशहूर डायरेक्टर लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर और श्रद्धा की फ्रेश जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई है. वहीं इस फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं. रिलीज़ के 10 दिन बाद फिल्म ने अच्छा बिज़नेस कर लिया है. हालांकि इस फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट भी देखी गई है. इन सबके दौरान अब इस फिल्म के 10वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. साथ ही साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब लगभग 96.01 करोड़ रुपये हो गया. अब उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर ये फिल्म 100 करोड़ के कलेक्शन को पार कर ही लेगी.

100 करोड़ पार करने से बस कुछ ही दूर है फिल्म

वहीं रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ रिलीज़ के बाद से 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है. वहीं फिल्म के कलेक्शन से मेकर्स और स्टार कास्ट को बेहद खुश कर दिया है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Latest news