Advertisement

इस हसीना के भाई ने पीरियड्स का खून देखकर कर दिया कांड, कहानी जानकर कांप जाएगी रूह

जब मैं थोड़ी बड़ी हो रही थी तो मेरी मां मुझे ये बातें थोड़ा-बहुत बताया करती थीं.' मैं जानती थी लेकिन ये बातें मुझे स्कूल से ज्यादा घर पर बताई गईं. और एक्ट्रेस ने आगे कहा की जब उन्हें पहली बार पीरियड्स हुए तो वह बाथरूम गईं और उन्हें ब्लीडिंग हो रही थी. उस वक्त उन्हें बहुत अजीब लगा. उन्होंने कहा कि तब उन्हें इतना ज्ञान नहीं था.

Advertisement
इस हसीना के भाई ने पीरियड्स का खून देखकर कर दिया कांड, कहानी जानकर कांप जाएगी रूह
  • November 30, 2024 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: इस टीवी एक्ट्रेस ने अपने फर्स्ट पीरियड्स का अनुभव शेयर किया है. उन्होंने बताया कि जब उन्हें पीरियड्स हुए तो वह सातवीं या आठवीं क्लास में थीं. उन्हें इसके बारे में कुछ भी मालूम नहीं था. वैसे भी लड़कियां जब शुरू में इस रेस से गुजरती हैं तो उन्हें कुछ पता नहीं चलता. यह एक आम बात है कि कौन नहीं जानता कि इस चीज को पहली बार देखने के बाद हर कोई डर जाता है. आइए आगे जानते हैं कौन है वह एक्ट्रेस जिसने शेयर किया अपना पहला पीरियड अनुभव?

फर्स्ट पीरियड्स एक्सपीरियंस

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्हें इस बारे में तब पता था जब उनका पहला पीरियड आया था या ये बातें स्कूल में बताई गई थीं? अंकिता लोखंडे ने कहा, उन्हें थोड़ा बहुत पता था. जब मैं थोड़ी बड़ी हो रही थी तो मेरी मां मुझे ये बातें थोड़ा-बहुत बताया करती थीं.’ मैं जानती थी लेकिन ये बातें मुझे स्कूल से ज्यादा घर पर बताई गईं. और एक्ट्रेस ने आगे कहा की जब उन्हें पहली बार पीरियड्स हुए तो वह बाथरूम गईं और उन्हें ब्लीडिंग हो रही थी. उस वक्त उन्हें बहुत अजीब लगा. उन्होंने कहा कि तब उन्हें इतना ज्ञान नहीं था. अंकिता छठी या सातवीं क्लास में थी. उसने अपनी पैंटी उतार कर बाथरूम में रख दी. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके भाई अर्पण ने बाथरूम में वह पैंटी देखी और कहा, ‘अंकिता मरने वाली है, अब वह उसे कभी नहीं मारेगा।’

हर लड़की इससे गुजरती

पीरियड्स के बारे में हर चीज क्लियर बतानां चाहिए. अपनी बेटी को बताएं कि यह एक प्राकृतिक और जैविक प्रक्रिया है जिससे हर लड़की को गुजरना पड़ता है। उसे बताएं कि पीरियड्स बड़े होने का एक सामान्य हिस्सा है और युवावस्था में पहुंचने पर हर लड़की इससे गुजरती है. यह बात आपकी बेटी के लिए ज्यादा तनावपूर्ण न हो, इसके लिए अपना अनुभव उसके साथ साझा करें। उसे बताएं कि पहली माहवारी आने पर लड़की के शरीर में कई बदलाव होते हैं।

Also read…

US राष्ट्रपति बाइडेन को राहुल गांधी ने ऐसा क्या कहा, MEA आया सामने, बोला खबरदार…

Advertisement