Advertisement

इस एक्टर की अमिताभ बच्चन से एक हो गई थी हाथापाई, आज भी कर रहे अफ़सोस

अविनाश को 2014 में टेलीविजन शो युद्ध के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था। एक इंटरव्यू में अविनाश ने बताया कि एक एक्शन सीन शूट करते वक्त उनसे बड़ी गलती हो गई थी।

Advertisement
इस एक्टर की अमिताभ बच्चन से एक हो गई थी हाथापाई, आज भी कर रहे अफ़सोस
  • November 29, 2024 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के साथ काम करना हर एक्टर का सपना होता है। उनकी शख्सियत ने उन्हें सबसे से अलग बनती है, जिसके कारण उनके दुनियाभर में कई फैंस भी है. बता दें अमिताभ ने 1969 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और तब से लेकर अब तक लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं। हालांकि हाल ही में फिल्म लैला मजनू के एक्टर अभिनेता अविनाश तिवारी ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अपना एक एक्सपीरियंस शेयर किया है और बताया है कि कैसे उन्होंने अमिताभ बच्चन के सर पर मार दिया था.

अमिताभ बच्चन को लगा मुक्का

अविनाश को 2014 में टेलीविजन शो युद्ध के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था। एक इंटरव्यू में अविनाश ने बताया कि एक एक्शन सीन शूट करते वक्त उनसे बड़ी गलती हो गई थी। आगे उन्होंने कहा सीन में मुझे अमिताभ बच्चन के हमले से बचना था और फिर उन पर पलटवार करना था। हालांकि उस समय मैं इस तरह के सीन के लिए पूरी तरह तैयार नहीं था। वहीं जब मेरी बारी आई, तो मेरा मुक्का सीधे अमिताभ बच्चन के सिर पर लग गया।

महानायक से मांगी माफी

इस घटना के बाद सेट पर कुछ पल के लिए सन्नाटा छा गया। अविनाश ने बताया कि उस समय उन्हें बेहद शर्मिंदगी महसूस हुई और उन्होंने तुरंत अमिताभ बच्चन से माफी मांग ली। हालांकि अमिताभ बच्चन ने इस बात को समझदारी से संभाला और सेट का माहौल खराब नहीं होने दिया। अविनाश ने आगे बताया कि बाद में जब हमने रिहर्सल की, तो सीन बेहतर तरीके से शूट हो गया। बच्चन सर ने मुझे सीन और एक्टिंग के बारे में काफी कुछ सिखाया। उनकी सलाह मेरे लिए बहुत कीमती है। इस घटना के बावजूद अविनाश का एक्सपीरियंस उनके लिए यादगार रहा। उन्होंने कहा कि महानायक के साथ काम करना उनके करियर का एक खास पल है और उनकी सीख उन्हें हमेशा प्रेरित करती रहेगी।

ये भी पढ़ें: ईशा सिंह और अविनाश की दोस्ती में आई दरार, क्या टाइम गॉड की पॉवर है इसकी वजह

Advertisement