छावा में विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस किरदार में फिट होने के लिए एक्टर ने काफी मेहनत की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, "मेरा वजन 80 किलो से बढ़कर 105 किलो हो गया.
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म छावा 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं और इसका फायदा फिल्म को भी मिल रहा है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और इसने अब तक 116 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि फिल्म की स्टारकास्ट को कितनी फीस मिली है.
छावा में विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस किरदार में फिट होने के लिए एक्टर ने काफी मेहनत की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, “मेरा वजन 80 किलो से बढ़कर 105 किलो हो गया.” रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. हालांकि, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपये की मोटी रकम फीस के तौर पर ली है.
छावा में रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोसले का किरदार निभाया है रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका ने विक्की की ऑनस्क्रीन पत्नी बनने के लिए 4 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वहीं, अक्षय खन्ना ने फिल्म में औरंगजेब बनने के लिए 2.5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। फिल्म में उनका ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है। वहीं, आशुतोष राणा को 80 लाख रुपए और दिव्या दत्ता को 45 लाख रुपए मिले हैं। आशुतोष फिल्म में हंबीरराव मोहिते के रोल में नजर आए हैं, जबकि दिव्या ने राजमाता सोयराबाई भोसले का रोल प्ले किया है।
यह भी पढ़ें :-