Entertainment : टीवी अदाकारा रीम शेख (Reem Shaikh) काफी कम उम्र में ही हर-घर में अपनी खास पहचान हासिल कर चुकी हैं. रीम शेख बहुत ही ज़ीनत और खूबसूरत अदाकारा हैं. एक्ट्रेस अब तक तमाम टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. इतनी कम उम्र में हसीना ने वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसकी हर कोई मिसाल देता है. अपने शोज के अलावा भी यह अदाकारा अपने स्टाइलिश लुक्स के चलते भी खबरों में रहती है.
एक्ट्रेस ने शेयर किया बेडरूम लुक
एक्ट्रेस एक ही समय पर बेहद सिंपल होने के साथ हॉट भी है. हसीना अपने चाहने वालों के लिए लगातार अपने सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पेश करती रहती हैं. इस बार भी अपने ने चाहने वालों की खिदमत में अदाकारा ने अपना बेडरूम लुक शेयर किया है. इस वीडियो में अदकारा बेहद ही हॉट लग रही है.
बेहद हॉट दिख रही हैं अदाकरा
इस वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की छोटी नाइट सूट पहने हुए नजर आती है. इसमें रीम मेसी एंड नो-मेकअप लुक में नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने बेड पर बैठते हुए के दौरान का वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपनी अदाएं दिखा रही हैं. इस सिंपल लुक में भी उनके चाहने वाले फ़िदा हो रहे हैं. लोग एक्ट्रेस के तारीफ में एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं.
महज 20 साल की हैं रीम शेख
रीम शेख के इस हॉट और ग्लैमरस लुक को देखकर अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि वह अभी सिर्फ 20 साल की है. इस उम्र भी यह हुस्न और अदाओं के मामले में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर देती है. इतनी कम उम्र में भी यह सुपरबोल्ड एंड हॉट है, पिछली बार हीरोइन को ‘फना- इश्क में मरजावां 3’ में देखा गया था. इस शो को दर्शकों ने बेइंतेहा प्यार दिया था.
यह भी पढ़ें:
उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना