मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. बता दें, 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इसकी ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी। इसी बीच खबर सामने आई है कि इस बार आईपीएल में फिल्मी सितारों का ताता लगने वाला है. जानकारी के अनुसार, ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल, श्रद्धा कपूर और संजय दत्त के शामिल होने की संभावना है।
इसके अलावा, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, करण औजला, दिशा पटानी, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन भी अपनी स्पेशल परफॉर्मेंस से आईपीएल को और ग्रैंड बनाने वाले हैं. इसके साथ ही आयोजकों ने अमेरिकी पॉप बैंड ‘वन रिपब्लिक’ को भी स्पेशल परफॉर्मेंस के लिए इनवाइट किया है, जिससे आईपीएल इस बार और शानदार होने वाला है.
ओपनिंग सेरेमनी के बाद, आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में कुल 74 मैच 13 विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे और टूर्नामेंट का समापन 25 मई को ग्रैंड फिनाले के साथ होगा। मैच के दौरान, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद समेत कुल 10 टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी।
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। हालांकि ईडन गार्डन्स में होने वाले ओपनिंग मैच के लिए खरीदी गई टिकटें ही ओपनिंग सेरेमनी के लिए मान्य होंगी। क्रिकेट लवर के लिए यह एक अच्छा मौका है, जहां वे अपने पसंदीदा क्रिकेट सितारों के साथ-साथ बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों की परफॉर्मेंस का भी आनंद ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स ने स्पेस में क्या-क्या किया, जानिए यहां