• होम
  • मनोरंजन
  • Shahrukh- Salman Dispute: इस एक्ट्रेस की वजह से सलमान और शाहरुख के बीच 2 बार हुई थी दुश्मनी

Shahrukh- Salman Dispute: इस एक्ट्रेस की वजह से सलमान और शाहरुख के बीच 2 बार हुई थी दुश्मनी

इस एक्ट्रेस की वजह से सलमान और शाहरुख के बीच 2 बार हुई थी दुश्मनी There was enmity between Salman and Shahrukh twice because of this actress.

inkhbar News
  • July 31, 2024 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन दोनों के बीच दो बार झगड़ा हो चुका है. एक बार सलमान खान के कारण शाहरुख ने ऐश्वर्या राय को फिल्म से बाहर निकाल दिया था. दूसरी दुश्मनी क्यों हुई? आइए आगे की कहानी में पूरी कहानी बताते हैं.

ऐश्वर्या को इस फिल्म से हटा दिया गया

‘हम दिल दे चुके सनम’ में सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने काम किया था. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. यहीं से दोनों की असल जिंदगी की प्रेम कहानी भी शुरू हुई. सलमान ऐश्वर्या को लेकर पजेसिव होने लगे. मीडिया के मुताबिक सलमान खान ने फिल्म चलते-चलते के सेट पर जमकर हंगामा किया. शाहरुख ने इस मामले को एक बार सुलझाने की कोशिश की थी. लेकिन मामला बढ़ गया और सलमान और शाहरुख के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद ऐश्वर्या को इस फिल्म से हटा दिया गया. तब रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

शाहरुख ने कहा

चलते-चलते में शाहरुख सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर भी थे. इस बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा था- ‘बतौर प्रोड्यूसर मेरे हाथ बंधे हुए थे। मैं अकेला निर्माता नहीं था. मेरे पास लोगों की एक टीम है, उस वक्त UTV की टीम भी हमारे साथ काम कर रही थी. ये 10-11 लोगों का संयुक्त फैसला था. पूरी कंपनी की प्रतिष्ठा दांव पर थी. हम फिल्म को तीन से चार महीने में खत्म करना चाहते थे. ऐश्वर्या बहुत प्रोफेशनल हैं. हम पूरी घटना से दुखी हैं. लेकिन ये एक प्रोफेशनल फैसला था.

दूसरी लड़ाई की वजह

इसके अलावा 2008 में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. ये लड़ाई कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में हुई थी. खबरें थीं कि शाहरुख ने सलमान की फिल्म ‘मैं और मिसेज खन्ना’ में कैमियो करने से इनकार कर दिया था, जिससे सलमान नाराज थे. पार्टी में सलमान ने शाहरुख को नीच इंसान कहा था. उनके शो को लेकर कमेंट किया था. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद गौरी बीच में आईं और शाहरुख के साथ पार्टी छोड़कर चली गईं. फिर सालों बाद बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और गिले-शिकवे भुला दिए.

Also read…

Ananya-Hardik Affairs: तलाक की वजह आई सामने, हार्दिक पंड्या और अनन्या पांडे का चल रहा है अफेयर!