September 9, 2024
  • होम
  • सलमान खान की हत्या नाबालिगों से कराने की थी साजिश, मुंबई पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

सलमान खान की हत्या नाबालिगों से कराने की थी साजिश, मुंबई पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

  • WRITTEN BY: Tuba Khan
  • LAST UPDATED : June 4, 2024, 10:38 am IST

नई दिल्ली: मुंबई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान मर्डर की साजिश में नया खुलासा हुआ है. ये खबर मुंबई पुलिस ने दी कि गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सलमान खान की मर्डर नाबालिगों से कराने की साजिश रची थी.

बात दें कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गिरोह सुपर स्टार सलमान खान की जान के पीछे पड़ गया है. और अब ये दोनों सलमान की हत्या नाबलिगों से कराने की फिराक में था. मुंबई पुलिस ने अपनी जांच के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के ग्रुप के सदस्य अजय कश्यप और एक अन्य आरोपी के बीच वीडियो कॉल पर हुई बातचीत का पर्दाफाश करते हुए सलमान खान की मर्डर की साजिश का राज खोला है. कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार के आदेश के अनुसार मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पुणे, रायगढ़ और गुजरात में तैनात थे.

नाबालिगों से एक्टर की हत्या की साजिश की थी

अफसरों ने एफआईआर का हवाला देते हुए कहा कि इसके अनुसार, शार्पशूटर अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा को गोल्डी बरार ने हमले को अंजाम दिया है. जिसमें ग्रुप में 18 साल से कम उम्र के नाबालिगों का उपयोग किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक जॉन नाम के एक शख्स को कथित तौर पर ऑपरेशन के लिए व्हीकल अवेलेबल कराने का काम सौंपा गया था.

हत्यारों का श्रीलंका जाने का था प्लान

इसके बाद गिरोह के सदस्यों को कन्याकुमारी में फिर से एकत्रित होना था और फिर समुद्री मार्ग से श्रीलंका जाना था. अफसरों ने बताया कि वहां से दूसरे देश भेजने कि व्यवस्था की गयी थी. कनाडा में रहने वाले ‘शार्पशूटर’अनमोल बिश्नोई ने उनकी यात्रा के पूरे व्यवस्था किए थे.

पुलिस के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा गिरोह ने सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास, पनवेल फार्महाउस और फिल्म शूटिंग स्थानों पर रेकी करने सहित एक्टर की हर एक्टिविटी पपर नजर रखने के लिए लगभग 60 से 70 मेंबर्स को तैनात किया था.सलमान खान की हत्‍या की साज‍िश के बारे में खुफ‍िया सूचना मिलने के बाद 24 अप्रैल को पुल‍िस ने अब तक 17 आरोपियों के ख‍िलाफ मामला दर्ज किया था.

also read….

Heeramandi: फिल्म हीरामंडी ने नेटफ्लिक्स को ले आया सड़क पर, वायरल हुआ वीडियो, जानिए क्या है इसकी वजह

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन