• होम
  • मनोरंजन
  • रिश्ते में आई दरार, एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने इन्फ्लुएंसर मिस्टर फैजू को Instagram पर किया Unfollow

रिश्ते में आई दरार, एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने इन्फ्लुएंसर मिस्टर फैजू को Instagram पर किया Unfollow

जन्नत जुबैर और डिजिटल स्टार फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। बता दें लंबे समय से दोनों की दोस्ती और नजदीकियों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि यह जोड़ी अलग हो चुकी है औऱ दोनों ने एक- दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया हैं.

jannat zubair unfollowed faisu, viral news
  • March 12, 2025 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

नई दिल्ली: टीवी और सोशल मीडिया की मशहूर हस्ती जन्नत जुबैर और डिजिटल स्टार फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। बता दें लंबे समय से दोनों की दोस्ती और नजदीकियों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि यह जोड़ी अलग हो चुकी है, जिसके साथ ही दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

पहले किसने किया अनफॉलो

जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने फैजू को अनफॉलो किया, जिसके बाद फैजू ने भी एक्ट्रेस को अनफॉलो कर दिया। इस घटना के बाद फैंस के बीच हलचल मच गई और सोशल मीडिया पर उनके अलग होने की खबरें वायरल होने लगीं। वहीं जन्नत ने फैजू को अनफॉलो करने के बाद एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, “जो है उसे स्वीकार करें, जो बीत गया उसे जाने दें और जो आने वाला है उस पर विश्वास रखें।” उनकी इस पोस्ट को उनके निजी जीवन से जोड़कर देखा जा रहा है।

क्या ये एक पब्लिसिटी स्टंट?

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे महज पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं और कयास लगा रहे हैं कि शायद किसी प्रमोशनल चीज़ के कारण दोनों ने ऐसा किया है। वहीं कई फैंस उन्हें आपसी बातचीत कर मसले को सुलझाने की सलाह दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FAISAL SHAIKH (@mr_faisu_07)

बता दें कलर्स टीवी के शो ‘लाफ्टर शेफ’ सीजन 1 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब जन्नत से फैजू को भाई मानने को कहा गया था तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया था. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। हालांकि उनकी शानदार केमिस्ट्री हमेशा कुछ और ही बयां करती रही है। इससे पहले ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की होस्ट फराह खान ने भी मजाक में कहा था कि वह इस साल फैजू की शादी करवाने वाली हैं और उन्हें ‘जन्नत’ की सैर कराएंगी। फराह की इस बात पर फैजू शर्मा गए थे। अब देखना ये होगा कि इस मामले पर जन्नत और फैजू क्या जवाब देते है.

ये भी पढ़ें: Shreya Ghoshal Birthday: मां बनीं पहली गुरु, बचपन के दोस्त से की शादी, जानें कैसे शुरू हुआ श्रेया घोषाल का सिंगिंग करियर