जन्नत जुबैर और डिजिटल स्टार फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। बता दें लंबे समय से दोनों की दोस्ती और नजदीकियों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि यह जोड़ी अलग हो चुकी है औऱ दोनों ने एक- दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया हैं.
नई दिल्ली: टीवी और सोशल मीडिया की मशहूर हस्ती जन्नत जुबैर और डिजिटल स्टार फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। बता दें लंबे समय से दोनों की दोस्ती और नजदीकियों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि यह जोड़ी अलग हो चुकी है, जिसके साथ ही दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने फैजू को अनफॉलो किया, जिसके बाद फैजू ने भी एक्ट्रेस को अनफॉलो कर दिया। इस घटना के बाद फैंस के बीच हलचल मच गई और सोशल मीडिया पर उनके अलग होने की खबरें वायरल होने लगीं। वहीं जन्नत ने फैजू को अनफॉलो करने के बाद एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, “जो है उसे स्वीकार करें, जो बीत गया उसे जाने दें और जो आने वाला है उस पर विश्वास रखें।” उनकी इस पोस्ट को उनके निजी जीवन से जोड़कर देखा जा रहा है।
View this post on Instagram
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे महज पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं और कयास लगा रहे हैं कि शायद किसी प्रमोशनल चीज़ के कारण दोनों ने ऐसा किया है। वहीं कई फैंस उन्हें आपसी बातचीत कर मसले को सुलझाने की सलाह दे रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कलर्स टीवी के शो ‘लाफ्टर शेफ’ सीजन 1 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब जन्नत से फैजू को भाई मानने को कहा गया था तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया था. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। हालांकि उनकी शानदार केमिस्ट्री हमेशा कुछ और ही बयां करती रही है। इससे पहले ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की होस्ट फराह खान ने भी मजाक में कहा था कि वह इस साल फैजू की शादी करवाने वाली हैं और उन्हें ‘जन्नत’ की सैर कराएंगी। फराह की इस बात पर फैजू शर्मा गए थे। अब देखना ये होगा कि इस मामले पर जन्नत और फैजू क्या जवाब देते है.