Home > मनोरंजन > शेफाली की मौत के बाद वॉचमैन ने खोला सबसे बड़ा राज, तिल-तिल मर रही थी शेफाली, कहां गायब थे पति पराग?

शेफाली की मौत के बाद वॉचमैन ने खोला सबसे बड़ा राज, तिल-तिल मर रही थी शेफाली, कहां गायब थे पति पराग?

Shefali Jariwala News: कांटा लगा गर्ल एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत अब चर्चा का विषय बन गई है, इस एक्ट्रेस की मौत से जुड़े अब कई ऐसे राज खुल रहे हैं जो हैरान कर देने वाले हैं। आपको बता दें शुक्रवार की रात शेफाली जरीवाली का निधन हुआ।

Published By: Heena Khan
Last Updated: June 28, 2025 11:07:40 IST

Shefali Jariwala News: कांटा लगा गर्ल एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत अब चर्चा का विषय बन गई है, इस एक्ट्रेस की मौत से जुड़े अब कई ऐसे राज खुल रहे हैं जो हैरान कर देने वाले हैं। आपको बता दें शुक्रवार की रात शेफाली जरीवाली का निधन हुआ। बताया जा रहा है कि, एक्ट्रेस को बीती रात मुंबई के बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लाया गया था। वहीँ ये भी कहा जा रहा है कि, एक्ट्रेस की अस्पताल लाए जाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। अब इस मामले में एक्ट्रेस की सोसाइटी के वॉचमैन शत्रुघ्न ने कई बड़े राज खोले हैं। इतना ही नहीं इस दौरान पुलिस का भी बड़ा बयान सामने आ चुका है। वॉचमैन का कहना है कि, उसने शुक्रवार रात करीब 10-10:15 बजे शेफाली और पराग की कार के लिए बिल्डिंग का गेट खोला था। इतना ही नेह इस दौरान उसने एक हैरान कर देने वाला भी खुलासा किया है।

वॉचमैन ने खोला बड़ा राज 

इस दौरान जब मीडिया ने शेफाली जरीवाला की सोसायटी के वॉचमैन ने से बातचीत की तो उसने बताया कि, 10 से 10:15 के बीच कार पास कराने के लिए गेट खोला था। उस समय उसे एक्ट्रेस की मौत के बारे में कुछ नहीं पता था। उसने बताया कि उसे करीब रात 1 बजे शेफाली जरीवाला की मौत की जानकारी मिली। इस दौरान वॉचमैन ने कहा कि पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ। लेकिन बाद में एक जानकार ने उसे फोन पर तस्वीर दिखाकर बताया कि शेफाली की मौत हो गई है।

पुलिस का बयान आया सामने 

शेफाली की मौत के मामले में एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से इस बात की जानकारी दी है कि, मुंबई पुलिस को रात 1 बजे शेफाली की मौत की सूचना मिली है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के अनुसार, शेफाली को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

अंग्रेजों की धरती पर भोजपुरी गाने पर थिरकते नजर आए भारतीय बल्लेबाज, Video देख लड़कियों के दिलों पर चलेंगी छुरियां

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित