बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा और जायरा वसीम की फिल्म द स्काई इज पिंक का नया गाना रिलीज हुआ है. द स्काई इज पिंक के इस नए गाने का टाइटल है- जिंदगी… द स्काई इज पिंक गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. सॉन्ग रिलीज से पहले फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया गया था. द स्काई इज पिंक का जिंदगी एक इमोशनल सॉन्ग है, जो कि आपके दिलों को छू लेगा. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इज पिंक इसी शुक्रवार 11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले मेकर्स दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
फिल्म द स्काई इज पिंक का सॉन्ग जिंदगी के बोल दिल को छू लेने वाले हैं. जिंदगी सॉन्ग को कंपोज प्रीतम ने किया है. गाने के वीडियो में प्रियंका चोपड़ा जोनास, फरहान अख्तर और जायरा वसीम सभी बेहद सीरियस नजर आ रहे हैं. गाने में जहां एक ओर प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के बीच रोमांटिक सीन्स दिखाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इस गाने के वीडियो में प्रियंका और फरहान के बीच बढ़ती हुई दूरियां भी देखने को मिल रही है.
इससे पहले बुधवार को फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें द स्काई इज पिंक के चारों लीड स्टार कास्ट नजर आ रहे थे. फिल्म के इस पोस्टर में फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा जोनास, जायरा वसीन और रोहित सराफ समुद्र किनारे खड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि पोस्टऱ में सभी स्टार कास्ट का बैक नजर आ रहा है.
बता दें कि फिल्म द स्काई इज पिंक से प्रियंका चोपड़ा करीब 3 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. खास बात यह भी है कि द स्काई इज पिंक शादी के बाद पहली बार बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं. प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इज को सोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर