नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म स्त्री 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. श्रद्धा कपूर ने फिल्म ‘तीन पत्ती’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका डेब्यू 16 साल की उम्र में होता, अगर उन्होंने सलमान खान की उस फिल्म का ऑफर स्वीकार कर लिया होता, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था.
सलमान खान के साथ काम करना हर दूसरे एक्टर की चाहत होती है. श्रद्धा कपूर को ये ऑफर महज 16 साल की उम्र में मिला था लेकिन एक्ट्रेस ने इसे ठुकरा दिया था. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक पुराने इंटरव्यू में किया था. श्रद्धा ने बताया था कि उन्हें 2005 में फिल्म ‘लकी- नो टाइम फॉर लव’ का ऑफर मिला था,लेकिन उन्होंने अस्वीकार कर दिया.
श्रद्धा कपूर ने कहा था- ‘मुझे लगा कि 15 या 16 साल की उम्र में मैं बहुत छोटी थी और स्कूल खत्म करके कॉलेज जाना चाहती थी. मुझे नहीं लगता कि मेरी सफलता उस समय ऑफर मिलने से डिफाइन होती थी. लेकिन इसे ठुकराकर पढ़ाई पर फोकस करना मुश्किल था क्योंकि यह सलमान खान के साथ काम करने का बेहतरीन मौका था.
श्रद्धा कपूर ने फिल्म ‘तीन पत्ती’ से डेब्यू किया था और उस वक्त उनकी उम्र 23 साल थी. हालांकि उनकी ये फिल्म फ्लॉप रही थी. एक्ट्रेस को असली पहचान फिल्म ‘आशिकी 2’ से मिली, जिसमें आदित्य रॉय के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई।
Also read…
‘वेदा’ की बढ़ी रफ्तार, जॉन अब्राहम की फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ के पार
कोलकाता रेप-मर्डर केस में आरोपी का साइको टेस्ट कराएगी CBI, दिल्ली में बारिश और बादलों का डेरा