Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘द केरल स्टोरी’ फेम अदा शर्मा महाकुंभ में करेंगी live परफॉर्मेंस, पहुंचेंगे कई सितारें

‘द केरल स्टोरी’ फेम अदा शर्मा महाकुंभ में करेंगी live परफॉर्मेंस, पहुंचेंगे कई सितारें

महाकुंभ मेला 2025 में 'द केरल स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा महाकुंभ मेले में ‘शिव तांडव’ का लाइव प्रदर्शन करती हुए नजर आएंगी। अदा शर्मा के अलावा महाकुंभ मेले में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार म्यूजिकल परफॉर्मेंस भी देंगे।

Advertisement
Adah Sharma Mahakumbh 2025
  • January 13, 2025 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

मुंबई: महाकुंभ मेला 2025 की आज से शुरूआत हो चुकी है, इसी बीच खबर सामने आई है कि ‘द केरल स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा महाकुंभ मेले में ‘शिव तांडव’ का लाइव प्रदर्शन करती हुए नजर आएंगी। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा। महाकुंभ में शामिल होने वाले कलाकारों की लिस्ट काफी लंबी है। जानकारी के मुताबिक महाकुंभ में बॉलीवुड के सितारे सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और भक्तों के लिए आध्यात्मिक माहौल को बनाएंगे। इस कार्यक्रम में एक म्यूजिकल परफॉर्मेंस भी होगा।

क्या परफॉर्म करेंगी एक्ट्रेस

कुछ दिन पहले अदा ने अपने फैंस के साथ अपने सिंगिंग टैलेंट को शो किया था। नेटिजन्स यह देखकर हैरान रह गए कि उन्हें पूरा शिवतांडव स्तोत्र याद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ मेले में लाखों लोगों के सामने अभिनेत्री अदा शर्मा शिवतांडव की लाइव प्रस्तुति देंगी। यह पहली बार होगा जब अभिनेत्री महाकुंभ मेले में आएंगी।

Adda Sharma

म्यूजिकल परफॉर्मेंस

अदा शर्मा के अलावा महाकुंभ मेले में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार म्यूजिकल परफॉर्मेंस भी देंगे। इस लिस्ट में शंकर महादेवन, मोहित चौहान, कैलाश खेर, शान मुखर्जी, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति, कविता सेठ, ऋषभ रिखीराम, शोवना नारायण, डॉ. एल सुब्रमण्यम, बिक्रम घोष, मालिनी अवस्थी जैसे कई सितारें अपनी कला की प्रस्तुति पेश करेंगे।

ये भी पढ़ें: अलीबाग से अकेली वापस लौटी अनुष्का शर्मा, पति विराट कोहली क्यों नहीं आए साथ?


Advertisement