November 4, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टेलीविज़न : एक बार फिर तेज़ हुई कपिल के शो की चर्चा, क्या सिद्धू करेंगे वापसी?
टेलीविज़न : एक बार फिर तेज़ हुई कपिल के शो की चर्चा, क्या सिद्धू करेंगे वापसी?

टेलीविज़न : एक बार फिर तेज़ हुई कपिल के शो की चर्चा, क्या सिद्धू करेंगे वापसी?

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : April 9, 2022, 5:54 pm IST
  • Google News

टेलीविज़न 

नई दिल्ली, टेलीविज़न के शो द कपिल शर्मा शो की चर्चा एक बार फिर से तेज़ हो चुकी है. जहां शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी के सवालों के बीच शो बंद होने पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं.

आने वाला है नया शो

सोनी टीवी जहां कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा शो टेलीकास्ट किया जाता था एक और कॉमेडी शो के साथ जल्द ही आने वाला है. इसकी घोषणा सोनी टीवी ऑफिसियल के इंस्टाग्राम अकाउंट ने खुद की है. शो का नाम इंडियन लाफ्टर चैंपियन है. ऐसे में इस शो द्वारा कपिल के शो की टीआरपी और व्यूवर्शिप दोनों ही खतरे में पड़ती दिख रही है. इसके अलावा दोनों शो एक दूसरे के कम्पटीशन के तौर पर भी सामने आ सकते हैं. शो का प्रोमो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

 

 

 

क्या बंद होगा कपिल का शो

आपको बता दें पिछले दिनों कपिल का शो कुछ दिनों के लिए स्किप कर दिया गया था. बताया जा रहा था कि कपिल शर्मा कुछ दिनों के लिए अमेरिका के लिए रवाना हो चुके थे. इस कारण उनके शो की शूटिंग नहीं हो पायी थी. लेकिन अब कपिल शर्मा के साथ-साथ उनके शो के फैंस को भी नया झटका लगता दिखाई दे रहा है.

क्या नज़र आएंगे नवजोत सिंह सिद्धू?

सोनी के इस नए शो का अभी बस प्रोमो ही सामने आया है लेकिन फैंस ने कमेंट सेक्शन में नये नये कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. शो को लेकर कास्ट और बाकी जजस की घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन लोग इस शो के लिए सिद्धू का नाम ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि जैसे अर्चना पूरन सिंह ने सिद्धू को उन्हें के शो में रिप्लेस किया कहीं ये बाजी उनपर ही उलटी तो नहीं पड़ने वाली? सिद्धू नए शो के साथ फिर एंट्री लेने तो नहीं वाले?

खैर अब तो ये आने वाला समय ही बताएगा कि क्या सच है और क्या सिर्फ कयास हालांकि नए शो के साथ कपिल शर्मा को झटका तो ज़रूर लगने वाला है.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन