नई दिल्ली: ग्रेज एनाटॉमी’ और डाई हार्ड जैसी फिल्मों और शोज के लिए मशहूर अभिनेता टॉम बोवर का निधन हो गया है. एक्टर ने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.
हिंदी फिल्में सिर्फ हीरो, हीरोइन तक ही सीमित नहीं होती हैं. इन फिल्मों में कई ऐसे किरदार भी होते हैं, जो लीड रोल से भी ज्यादा डिमांड में होते हैं, फिल्मों में जो एक-दो सीन करके भी महफिल लूट लेते थे.
हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम बोवर का निधन हो गया है. टॉम ने अपने करियर में 50 साल से अधिक समय तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है. अभिनेता को ‘डाई हार्ड 2’, ‘ग्रेज एनाटॉमी’, ‘द ऑफिस’ और ‘द हिल्स हैव आइज’ जैसी फिल्मों और टेलीविजन शो में उनकी अहम भूमिकाओं के लिए जाना जाता था. एक्टर का निधन 30 मई को हुआ था,लेकिन टॉम के फैमिली ने कल रात को मौत की जानकारी दी.
बात दें कि बोवर की भाभी मैरी मिलर ने हॉलीवुड रिपोर्टर से बात की और कहा कि अभिनेता का निधन 30 मई को लॉस एंजिल्स स्थित उनके घर पर ही हुआ है. उन्होंने बताया कि अभिनेता की मृत्यु नींद में ही हो गई थी. मार्शा मैकमैनस ने कहा, ‘मुझे दुख के साथ इस बात की पुष्टि करनी पड़ रही है. उन्होंने आगे कहा, टॉम की जिंदगी में तीन सबसे जरूरी चीजें थीं, पहली उनकी पत्नी उर्सुला, दूसरा एक्टिंग और तीसरी, दूसरे अभिनेताओं के लिए उनका जुनून.
अभिनेता की मौत की खबर सुनने के बाद उनके फैंस काफी दुखी और उदास हैं. फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जताया है. वहीं फैंस के लगातार कमेंट आने लगे एक फैन ने लिखा, ‘टॉम बोवर उन अभिनेताओं में से एक थे जिन्हें मैं अक्सर देखता था, वह सपोर्टिंग किरदार में हमेशा नजर आते थे. वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि, बहुत दुख हुआ ये सुनकर…वह शानदार किरदार वाले अभिनेता थे’. क्योंकि वे हमेशा से मीडिया के इतिहास को अपने कंधों पर लेकर चलते हैं’.
टॉम ने अपने करियर में करीब 200 फिल्मों और शोज में काम किया है. वहीं फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘वी हैव ए घोस्ट’, ‘एल कैमिनो: ए ब्रेकिंग बैड मूवी’, ‘निक्सन’ फिल्मों में अभिनय किया है. अगर वहीं टीवी शो की बात करें तो उन्होंने ‘द एक्स फाइल्स’, और ‘क्रिमिनल माइंड्स’, ‘मॉन्क’ इन फिलाडेल्फिया’ जैसे शो में भी एक्टिंग की है.
Also read….
रामोजी ग्रुप के फाउंडर रामोजी राव का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस