Advertisement

कैंसर की वजह झूठ, कृष्ण कुमार की बेटी तिशा की इस कारण से हुई मौत, पत्नी ने खोला राज!

उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. आइए आगे जानते हैं कि इस पोस्ट के जरिए उन्होंने क्या राज खोला है.

Advertisement
कैंसर की वजह झूठ, कृष्ण कुमार की बेटी तिशा की इस कारण से हुई मौत, पत्नी ने खोला राज!
  • November 29, 2024 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: निर्माता कृष्ण कुमार और उनकी पत्नी तान्या सिंह ने पांच महीने पहले अपनी इकलौती 20 वर्षीय बेटी तिशा कुमार को खो दिया था. तब कहा गया था कि तिशा की मौत कैंसर से हुई है, लेकिन अब तान्या ने खुलासा किया है कि तिशा की मौत कैंसर से हुई है. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. आइए आगे जानते हैं कि इस पोस्ट के जरिए उन्होंने क्या राज खोला है.

पत्नी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

कृष्ण कुमार की पत्नी तान्या ने अब अपने लाडले की मौत के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है. तान्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तिशा के साथ अपने खुशी के पलों की कई तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही एक लंबा नोट लिखकर खुलासा किया है कि तिशा की मौत कैंसर से नहीं हुई है. उन्होंने दावा किया कि किसी और के ‘बुरे कर्म’ के कारण उन्होंने अपनी बेटी को खो दिया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘सच्चाई तो ये है कि मेरी बेटी को शुरू से ही कैंसर नहीं था. साढ़े 15 साल की उम्र में उन्हें ऐसा टीका लगा था. जिसके कारण संभवतः एक ऑटोइम्यून स्थिति पैदा हुई जिसका गलत निदान किया गया। ये सारी जानकारी मिलने से पहले ही हम ‘मेडिकल जाल’ में फंस चुके थे.

पेरेंट्स से किया रिक्वेस्ट

तान्या ने अन्य पेरेंट्स से एक अनुरोध किया है. उन्होंने लिखा, ‘लिम्फ नोड्स शरीर के रक्षा रक्षक हैं और भावनात्मक आघात के कारण या पिछले संक्रमण का पूरी तरह से इलाज नहीं होने के कारण उनमें सूजन हो सकती है. बोन मैरो टेस्ट या बायोप्सी से पहले दो-तीन जगह से सलाह लें. उन्होंने अपनी बेटी तिशा के बारे में लिखा कि वह बहादुर थी और सब कुछ होते हुए भी निडर रही. डिप्रेशन में नहीं गये. तिशा का लक्ष्य दूसरों को प्रेरित करने के लिए गलत निदान पर काबू पाने और बायोमेडिसिन के दुष्प्रभावों से लड़ने की अपनी यात्रा को साझा करना है.

मेडिकल ट्रैप और बुरी नजर

तान्या ने कुछ medical practices की भी आलोचना की. उन्हें ‘मेडिकल जाल’ कहा और बुरी नजर, काला जादू जैसी बातों का भी जिक्र किया. उन्होंने यह भी कहा कि आखिरकार सच्चाई सामने आ ही जाएगी. उन्होंने लिखा, ‘चाहे यह चिकित्सीय (गलत) निदान और (कुप्रथा) हो, चाहे लोग काले जादू और बुरी नजर में विश्वास करें या नहीं, सच्चाई सामने आ ही जाती है.’ बता दें की इसी साल जुलाई में तिशा की मौत हो गई. वह 20 साल की थी. उनके निधन के बाद टी-सीरीज ने एक बयान जारी कर कहा, ‘कृष्णा कुमार की बेटी टीशा कुमार का बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया।

Also read…

शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा के ऑफिस और घर पर ED ने मारा छापा, पोर्नोग्राफी से जुड़ा है मामला

Advertisement