मुंबई: करण जौहर के द्वारा होस्ट किया जाने वाला सेलिब्रिटी चैट शो का 8वां सीजन ‘कॉफी विद करण 8’ दमदार तरीके से आगे बढ़ रहा है. बता दें कि ओपनिंग एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शो की शोभा बढ़ाई और इस शो के नए प्रोमो में आने वाले एपिसोड्स के सेलेब्स की झलक देखने को मिली है. हालांकि अनन्या पांडे के रिश्ते पर भी बड़ा खुलासा हुआ है.
डायरेक्टर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर ‘कॉफी विद करण’ की गेस्ट लिस्ट रिवील कर दी है. बता दें कि प्रोमो की शुरुआत करण जौहर करते हुए कहते है, ‘हे भगवान, हम फिर वापस आ गए हैं’. जिस पर अजय देवगन और रोहित शेट्टी कहते हैं कि ‘शिट’ करीना कहती हैं कि ‘नहीं, लेकिन मेरा ये मानना है कि मैं एक निर्देशक की अभिनेत्री हूं’, और इस पर करण असहमति जताते हुए कहते हैं कि ‘आप किसी की अभिनेत्री नहीं हैं, आप अपने खुद की अभिनेत्री हैं. साथ ही करण जौहर सारा अली खान से सवाल करते हैं कि अनन्या पांडे के पास आखिर ऐसा क्या है. जो आपके पास नहीं है?’ तो इस पर सारा कहती हैं कि ‘ए नाइट मैनेजर’.
बता दें कि ‘ए नाइट मैनेजर’ बोलकर सारा अली खान ने अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिश्ते की पुष्टि भी कर दी है. हालांकि प्रोमो में करण बी-टाउन सितारों के साथ मस्ती भरे मूड में दिखे है. साथ ही अभिनेत्री सारा अली खान ने अनन्या को आदित्य रॉय कपूर के नाम से छेड़ा और काजोल ने करण जौहर को प्राउडी कह दिया है.
Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर ने तेलुगु अभिनेता के साथ शादी के अफवाहों पर तोड़ी अपनी चुप्पी