बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय ने अपनी दीवाली पर रिलीज हुई फिल्म बिगिल को मिली शानदार सफलता से सातवें आसमान पर हैं, अब थलापति विजय ने अपनी अपकमिंग फिल्म थलापति 64 की शूटिंग शुरू कर दी है, इस फिल्म को लोकेश कनागराज डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के मेकर्स रिलीज डेट को लेकर घोषणा कर चुके हैं कि थलापति 64 अगले साल 9 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी.
इसका मतलब ये हुआ कि विजय थलापति कि फिल्म थलापति 64 का बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 83 से क्लैश होगा. बता दें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर 83 अगले साल 20 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. हम लो पहले भी ये देख चुके हैं कि थलापति विजय कि फिल्म बिगिल के चलते अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा की फिल्म हाउसफुल 4 की कमाई पर शुरूआती दौर में कैसा असर पड़ा था.
ऐसे में थलापति विजय के मेगास्टारडम को देखते हुए ये कयास लगाना गलत नहीं होगा कि फिर से क्लैश होने पर वही रिजल्ट निकलेगा. थलापति 64 के बारे में बात करें तो इसे जेवियर ब्रिटो प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो एक्स बी फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म के म्यूजिक को अनुरूद्धा रविचंद्र कंपोज करेंगे, जबकि सिनेमेटोग्राफी सत्या सूरन करेंगे. इस फिल्म में विजय सेतुपति और मालविका मोहनन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
Ranveer Singh Dance Video: रणवीर सिंह ने दिल्ली की शादी में जमकर किया डांस
तो वहीं बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 83 को बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर फेम डायरेक्टर कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, आदिनाथ कोठरे, चिराग पाटिल, ताही राज भासीन, साकिब सलीम और भी कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित है, जिसमें 1983 के दौरान इंडियन क्रिकेट टीम कैसे वर्ल्ड कप जीती थी दिखाया जाएगा.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटरWith all your Goodwill and Blessings #Thalapathy64 shoot begins. #Thalapathy64Pooja@actorvijay @VijaySethuOffl @Dir_Lokesh @anirudhofficial @MalavikaM_ @imKBRshanthnu @Jagadishbliss @gopiprasannaa @Lalit_SevenScr @sathyaDP @philoedit @silvastunt @SonyMusicSouth pic.twitter.com/MDSkzgDTiT
— XB Film Creators (@XBFilmCreators) October 3, 2019