नई दिल्ली : अपनी बॉक्स ऑफिस कमाई से 25 दिनों में KGF का रिकॉर्ड तोड़ देने वाली फिल्म कांतारा अब विवादों से घिरी है. फिल्म के मेकर्स पर अब गाना चुराने का आरोप लगा है जो केरल के फेमस बैंड थैक्कुडम ब्रिज ने लगाया है. बैंड का कहना है कि फिल्म में उनका गाना नवरसम कॉपी किया गया हैं. फिल्म में इसी को कॉपी कर वारह रूपम बनाया गया है. बैंड ने इस मामले को कोर्ट तक ले जाने की बात की है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बैंड ने फिल्म के मेकर्स पर ये आरोप लगाया है.
बैंड थैक्कुडम ब्रिज के आधिकारिक इंस्टा अकॉउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. इस पोस्ट के अनुसार बैंड ने कहा है कि, ‘हम अपनी ऑडियंस को बताना चाहते हैं कि थैक्कुडम ब्रिज किसी भी तरह से कांतारा फिल्म से जुड़ा नहीं है. कांतारा फिल्म के मेकर्स ने हमारे गाने नवरसम को चुराया है और इसके, कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन किया है. इसलिए हम फिल्म की क्रिएटिव टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे।’ बैंड आगे लिखता है, ‘कंटेंट और म्यूजिक पर कांतारा के फिल्म मेकर्स ने हमसे किसी भी तरह की परमिशन नहीं ली है. इसके अलावा फिल्म में वारह रूपम गाने को ओरिजिनल की तरह प्रमोट किया गया है’
बैंड के इस पोस्ट के बाद कमेंट सेक्शन में कई यूज़र्स दोनों गानों के बीच समानता बता रहे हैं. दोनों गानों की तुलना करना पर एक यूज़र ने लिख, मैंने यह गाना सुनते ही आनी स्टोरी में यही बात शेयर की थी.’ एक और यूज़र ने लिखा, ‘जिसने भी नवरसम गाना पहले कई बार सुना होगा, वो इन दोनों के बीच कॉमन चीजें पहचान लेगा।उम्मीद है कि आपको जस्टिस मिले.’ एक और सोशल मीडिया यूज़र ने कमेंट किया, ‘मुझे सा लगा था कि जैसे मैं नवरसम गाने का 2 पार्ट सुन रहा हूं।’ इसी तरह के कई कमेंट्स से ये पोस्ट भरी हुई है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले फिल्म के एक्टर चेतन के खिलाफ बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज़ करवाया था. बता दें, फिल्म ने 25वे दिन वर्ल्डवाइड कुल 162.51 करोड़ का बिजनेस किया है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव