नई दिल्ली. Tejaswi Yadav and Rajshree Wedding आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की आज यानी की 9 दिसंबर को दिल्ली में सगाई होने वाली है। सगाई और शादी की सारी तैयारियां बेहद गोपनीय तरीके से की जा रही हैं। दिल्ली में स्तिथ मीसा भारती के फार्महाउस पर सगाई की सारी तैयारियां हो चुकी हैं।
स्कूल की दोस्त से कर रहे हैं शादी
तेजस्वी यादव अपनी स्कूल की दोस्त राजश्री के साथ शादी करेंगे। राजश्री हरयाणा की रहने वाली हैं और अपने परिवार के साथ दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती हैं। तेजस्वी और राजश्री दिल्ली में आर के पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल में साथ पढ़ते थे।
केवल करीबी रिश्तेदारों को भेजा न्योता
तेजस्वी यादव और राजश्री की सगाई सेरेमनी में कौन-कौन मौजूद होंगे अभी इसकी जानकारी नहीं है लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो दिल्ली पहुंच चुके हैं। सगाई के इस शुभ मौके पर परिवार के सभी लोग, लालू-राबड़ी उनकी सातों बेटियां अपने पति समेत दिल्ली आ चुके हैं। गौरतलब है की केवल 40-50 करीबी रिश्तेदारों को न्योता भेजा गया है लेकिन किसी को पूरी खबर नहीं बताई गई है।
यह भी पढ़ें:
‘दिल्लगी’ को लगातार 40 दिनों तक देखकर हीरो बने थे हीमैन
Dhindora Title Track Released गाना है ट्रेंडिंग पर ट्रेंड के लायक
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर