बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: ईरानी एक्ट्रेस तरानेह अलिदोस्तोती इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी एंड हॉट फोटो के लिए फैन्स के बीच काफी चर्चा में है. इनकी कुछ सेक्सी एंड हॉट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. खुद तरानेह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह इंस्टाग्राम पर सेक्सी एंड फोटो शेयर करती रहती हैं. इनकी सभी फोटो-वीडियो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट भी आते रहते हैं.
तरानेह को ईरान में बेस्ट एकट्रेस माना जाता है. साल 2012 में फिल्मी मंथली मैगजीन के लिए इनको बेस्ट एक्ट्रेस के लिए चुना गया था. 17 साल की उम्र में तकानेह ने अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2002 में लोकार्नो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का कांस्य तेंदुआ जीता था.
20 वें फजर फिल्म फेस्टिवल के लिए तरानेह को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. इसके कछ समय बाद ही इनको अपनी पहली तीन फिल्मों के लिए फज्र फिल्म समारोह में उनको सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए लगातार तीन बार नामांकित किया गया. तब से लेकर अब तक तरानेह सिनेमा में अपना परचम लहरा रही हैं.
तरानेह अलिदोस्तोती को अपने बेहतरीन अभिनय के लिए कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. यही नहीं इनकी खूबसूरती के भी लाखों दीवाने हैं . इनकी एक झलक पाने के लिए दर्शक हमेशा बेताब रहते हैं.
26 जनवरी 2017 को, अलिदोस्तोती ने घोषणा की कि वह 89 वें अकादमी पुरस्कारों का बहिष्कार करेगी, जहां द सेल्समैन को आगामी कड़े वीजा यात्रा प्रतिबंधों के कारण सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए नामित किया गया था, जिसे ट्रम्प प्रशासन ने ईरानियों पर लगाने की योजना बनाई थी. इसके चलते वह काफी विवादों का हिस्सा भी रही थी. सोशल मीडिया पर इनको इस विवाद के लिए भी जाना जाता है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर