नई दिल्ली. स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 एक्ट्रेस तारा सुतारिया और रणबीर कपूर के भाई आदर जैन बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों एक-दूसरे बहुत समय से को डेट कर रहे हैं. तारा और आदर पिछले कुछ अर्से से एक-दूसरे के साथ नजर आते रहे हैं. हाल ही में तारा ने डेटिंग की खबरों पर आदर के जन्मदिन पर मुहर लगाई थी.
स्पॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि आदर बहुत जल्द अपनी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया संग सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों जल्द शादी कर सकते हैं. फिलहाल, इस खबर पर किसी की ओर से कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है. सूत्र ने इस पर बात करते हुए कहा, ‘अभी कुछ कारण से मुझे नहीं लगता कि रणबीर, आलिया से शादी करने के लिए तैयार हैं.’
बता दें कि आदर, रणबीर कपूर की छोटी बुआ रीमा जैन और मनोज जैन के बेटे हैं. आदर ने बॉलीवुड में 2017 की फ़िल्म कैदी बैंड से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था. हालांकि फ़िल्म चली नहीं. वहीं, तारा ने करण जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. तारा की पिछली फ़िल्म मिलाप जवेरी निर्देशित मरजावां थी.
तारा ने अपने रिलेशनशिप के बारे में एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए कहा था कि ‘मुझे लगता है कि अगर यह कुछ सुंदर, अद्भुत और जादुई है, तो कुछ ऐसा है जो सभी पाना चाहते हैं. मुझे नहीं लगता कि जो अच्छा हो उसे छिपाना चाहिए. मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है लेकिन मैं समझती हूं कि क्यों लोग इसे छिपाकर रखते है. मैं वास्तव में एक प्राइवेट पर्सन हूं. मैंने इसके बारे में वास्तव में कभी बात नहीं की है इसलिए लोग वही सोचेंगे जो वे सोचना चाहते हैं.’
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर