बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी पहली बायोपिक का ऐलान कर दिया है. दरअसल, भारतीय क्रिकेटर और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का आज बर्थेडे है. मिताली राज के बर्थडे पर तापसी ने उनकी बायोपिक को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया है. मिताली राज की बायोपिक में तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगी. बता दें कि मिताली राज से पहले तापसी पन्नू ‘पिंक’, ‘नाम शबाना’, ‘बदला’, ‘गेम ओवर’ जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अभिनय को दिखाने के बाद अब तापसी स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी में नजर आएंगी.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट ने मिताली राज की बायोपिक को लेकर यह खबर शेयर की है. इसके अलावा खुद तापसी पन्नू ने भी अपने इंस्टाग्राम पर मेताली राज के साथ कई फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. इतना ही नहीं फोटो में तापसी मेताली को केक कटवाते भी दिख रही हैं. मिताली राज के जन्मदिन पर तापसी ने फिल्म को लेकर घोषणा कर एक बड़ा गिफ्ट दिया है.
इन फोटो को शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है- हैप्पी बर्थडे कैप्टन मिताली राज.. आपके जीवन के सफर को पर्दे पर उभारना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है. उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि इस जन्मदिन मुझे नहीं पता मैं आपको क्या गिफ्ट दे सकती हूं, लेकिन एक वादा मैं आपसे करती हूं कि पर्दे पर आप मेरे रूप में खुद को देखकर गर्व महसूस करेंगी #ShabaashMithu…
IT'S OFFICIAL… #TaapseePannu to star in the biopic on the life of cricket legend #MithaliRaj… Titled #ShabaashMithu… Directed by Rahul Dholakia [#Raees]… Produced by Viacom18 Studios. pic.twitter.com/Es3jBcxMpA
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2019
बता दें कि तापसी पन्नू इससे पहले फिल्म सांड की आंख में नजर आई थीं. सांड की आंख में तापसी के साथ भूमि पेडनेकर भी दिखी थी. दोनों ने फिल्म में शूटर दादियों चंद्रो और प्रकाशी का किरदार निभाया था. हालांकि तापसी की फिल्म सांड की आंख ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply