Sunny Deol: ‘टाइगर 3’ के सफल होने पर सनी देओल ने दी भाईजान को बधाई, सलमान संग तस्वीर की साझा

नई दिल्लीः सलमान खान और कटरीना कैफ की स्टारर फिल्म ‘टाइगर- 3’ को दिवाली के दिन सिनेमाघरों रिलीज किया गया था। ‘टाइगर- 3’ रिलीज के दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। बीते सोमवार तक ‘टाइगर 3’ का कुल कलेक्शन 236.43 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, अब सनी देओल ने […]

Advertisement
Sunny Deol: ‘टाइगर 3’ के सफल होने पर सनी देओल ने दी भाईजान को बधाई, सलमान संग तस्वीर की साझा

Sachin Kumar

  • November 21, 2023 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः सलमान खान और कटरीना कैफ की स्टारर फिल्म ‘टाइगर- 3’ को दिवाली के दिन सिनेमाघरों रिलीज किया गया था। ‘टाइगर- 3’ रिलीज के दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। बीते सोमवार तक ‘टाइगर 3’ का कुल कलेक्शन 236.43 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, अब सनी देओल ने सलमान खान को फिल्म ‘टाइगर 3’ की सफलता की बधाई दी है।

नजर आई अनदेखी तस्वीर

सनी देओल ने सोमवार देर रात आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी सलमान खान के साथ एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में सनी देओल सलमान खान के कंधे पर हाथ रखे पोज देते दिख रहे हैं। साझा की गई तस्वीर में सनी देओल ग्रे टी-शर्ट और ऊपर ब्लेजर पहने काफी हैंडसम लग रहे है, वहीं सलमान खान नीली शर्ट पहने हुए नजर आए।

कैप्शन ने किया फैंस को उत्सुक

गदर 2 अभिनेता ने यह पोस्ट साझा कर कैप्शन में लिखा, ‘जीत गए।’ इस पोस्ट में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह है सनी देओल के पोस्ट का कैप्शन। सोशल मीडिया यूजर्स ने कैप्शन को देख अनुमान लगाने शुरू कर दिए हैं कि दोनों सितारे फिल्म ‘जीत’ का सीक्वल लेकर तो नहीं आ रहे हैं। बता दें कि, साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीत’ में सनी देओल, सलमान खान, करिश्मा कपूर और तब्बू ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सनी देओल की पोस्ट पर यूजर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या जीत 2 जल्द ही आ रही है।’ वहीं, अन्य ने कहा, जीत 2 के लिए कौन सहमत है. एक और यूजर ने लिखा, ‘एक्शन से भरपूर फिल्म के साथ.. जीत’

यह भी पढ़ें – http://Ae Watan Mere Watan: सारा की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का पोस्टर जारी, प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

Advertisement