महाठग का झांसा.. महंगे तोहफों का लालच.. जैकलीन और नोरा ने किए चौंकाने वाले खुलासे

मुंबई. हर कहानी का एक हीरो और एक विलेन होता है, हीरो पर सभी की नज़र होती है. अब सवाल ये है कि 200 करोड़ रुपये की ठगी के सबसे बड़े शो का हीरो कौन है ? दिल्ली में दो दिनों के भीतर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से पूछताछ की गई, लेकिन […]

Advertisement
महाठग का झांसा.. महंगे तोहफों का लालच.. जैकलीन और नोरा ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Aanchal Pandey

  • September 16, 2022 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. हर कहानी का एक हीरो और एक विलेन होता है, हीरो पर सभी की नज़र होती है. अब सवाल ये है कि 200 करोड़ रुपये की ठगी के सबसे बड़े शो का हीरो कौन है ? दिल्ली में दो दिनों के भीतर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से पूछताछ की गई, लेकिन सवाल अब भी वहीं के वहीं हैं, इस पूछताछ में EOW को कितनी सफलता मिली है, आइए आपको बताते हैं:

जिन तोहफों को लेकर नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज़ एक समय पर इठलाया करती थी अब वही तोहफे उनके गले की हड्डी बन गए हैं, दोनों से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. बुधवार को जैकलीन से जहाँ आठ घंटे तक पूछताछ हुई, तो वहीं गुरुवार को नोरा से छह घंटे तक पूछताछ हुई, लेकिन इन दोनों ही पूछताछ में एक चीज़ सामान्य थी और वो थी दोनों को महाठग से जोड़ने वाली कड़ी, पिंकी ईरानी. जी हाँ, पिंकी ईरानी ही वो इवेंट मैनेजर हैं जिन्होंने अपने इवेंट में सुकेश को इन दोनों सुंदरियों से मिलाया था. पिंकी ईरानी को बैठकर जैकलीन और नोरा से पूछताछ की गई.

क्या जैकलीन सुकेश की पार्टनर इन क्राइम ?

सबसे पहले आपको जैकलीन से पूछताछ के बारे में बताते हैं, दरअसल पिंकी ईरानी ने ही अपने शो के दौरान जैकलीन और महाठग सुकेश को मिलवाया था और पिंकी ईरानी ही जैकलीन को वो सारे महंगे-महंगे तोहफे भिजवाती थी जो सुकेश उन्हें देता था. इतना ही नहीं, जैकलीन और सुकेश की कुछ पर्सनल तस्वीरें भी वायरल हुई, जिससे ये तो साफ़ हो गया कि दोनों बहुत करीब थे. कहा जा रहा है कि जैकलीन सुकेश की पार्टनर इन क्राइम थी यानी उन्हें ठगी के बारे में सब कुछ पता था, और ईडी ने इस सिलसिले में कोर्ट को एक सप्लीमेंट चार्जशीट भी दी. जिसमें सुकेश के साथ जैकलीन के इस कनेक्शन का जिक्र किया गया है, इतना ही नहीं पूछताछ के दौरान अपनी सफाई देते हुए जैकलीन कुछ जवाबों को लेकर पिंकी ईरानी से भिड़ गई थी.

हालत ये हो गई कि जिन अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, वहीं उन दोनों को शांत करने में जुट गए, इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ने जैकलीन को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने आना ज़रूरी नहीं समझा लेकिन इस बार जब उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात हुई तब जाकर वो पूछताछ के लिए पहुंची.

नोरा का क्या कनेक्शन ?

अभी तो हमने जैकलीन और सुकेश की बात की अब अगर नोरा की बात करें, तो इस मामले में जब पिछले साल दिसंबर में पूछताछ हुई थी तब ED ने नोरा को क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन नोरा दिल्ली पुलिस की राडार पर हैं इसलिए उन्होंने बीते दिन EOW ने पूछताछ के लिए बुलाया. आइए आपको सबसे पहले बताते हैं कि नोरा से क्या सवाल किए गए :

पहला सवाल – 2020 में चेन्नई में हुए एक इवेंट में आप गई थी, उस इवेंट को ऑर्गनाइज़ किसने किया था?
सवाल नंबर-2- सुकेश के साथ आप लगातार चैट पर बात क्यों कर रही थी ?
सवाल नंबर-3- सुकेश की पत्नी लीना द्वारा आयोजित इवेंट को लेकर किसने आपसे संपर्क किया?
सवाल नंबर-4- आपको सुकेश की बीवी लीना ने कौनसा तोहफा दिया था ?

इन सवालों के जवाब में नोरा ने उस BMW का जिक्र किया जो उन्हें सुकेश की पत्नी ने दिया था, उन्होंने बताया कि इवेंट के बाद सुकेश की पत्नी उनके पास आई उन्हें गुच्ची का बैग और आईफोन दिया और कहने लगी कि मेरे पति आपके बहुत बड़े फैन हैं आप उनसे वीडियो कॉल पर बात कर लीजिए. नोरा ने सुकेश से फोन पर बात की, सुकेश ने उनसे कहा- मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. उसके बाद लीना ने बताया कि वो टोकन के रूप में एक नई BMW का देने वाला है, लेकिन नोरा ने कहा कि उनके पास पहले से BMW है इसलिए उन्हें BMW की ज़रूरत नहीं है, उन्होंने आगे की डील के लिए अपने रिश्तेदार का नंबर दे दिया. इसके बाद सुकेश ने वो गाड़ी नोरा के रिश्तेदार को दे दी, पूछताछ एक दौरान नोरा ने सुकेश के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट भी एजेंसी के साथ शेयर किए हैं.

 

SCO समिट में जिनपिंग और शरीफ के सामने क्या बोले PM मोदी? जानें संबोधन की बड़ी बातें

Advertisement