नई दिल्ली: 2018 में ‘स्त्री’ की जबरदस्त सफलता के छह साल बाद फिल्म मेकर्स ने इसका सीक्वल ‘स्त्री 2: सरकटे का टेरर’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह हॉरर कॉमेडी फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है 2024 और कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
फिल्म को रिलीज हुए एक महीना हो गया है लेकिन यह अभी भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इन सबके बीच फैंस ‘स्त्री 2’ की ओटीटी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म के डिजिटल डेब्यू को लेकर एक नया अपडेट आया है. आइए जानते हैं कि यह फिल्म कब और कहां ओटीटी पर रिलीज होगी?
‘स्त्री’, ‘रूही’, ‘भेड़िया’ और हालिया हिट ‘मुंज्या’ के बाद ‘स्त्री 2’ दिनेश विजान की लोकप्रिय हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है. यह फिल्म सस्पेंस, हॉरर, कॉमेडी और जबरदस्त ट्विस्ट से भरपूर है. वहीं दमदार कहानी और स्टारकास्ट की जबरदस्त परफॉर्मेंस के चलते ‘स्त्री 2’ को सिनेमाघरों में दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और मूवी रिलीज के चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए दिख रहा है. वहीं फैंस भी इसके डिजिटल रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आपको बता दें कि अमेज़न प्राइम वीडियो ने कथित तौर पर स्त्री 2 के स्ट्रीमिंग अधिकार सुरक्षित कर लिए हैं. फिल्म बीट की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत यह फिल्म 27 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने की उम्मीद है. इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी गई है.