नई दिल्लीः श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर की स्री 2 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म रिलीज़ के पहले ही दिन से कमाई के अलग अलग रिकार्ड्स बनाना शुरू कर दिया था। अब इस फिल्म को रिलीज़ हुए 1 महिने से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन ये अब भी कमाई करोड़ो में कर रही है।
अब ऐसी उम्मीद है की स्री 2 जल्दी ही 600 करोड़ क्लब को ओपन करने वाली है। बीता हफ्ता स्री 2 का बॉक्स ऑफिस पर पांचवा हफ्ता था। अपने 5 वें हफ्ते में इसने 16 करोड़ का कारोबार किया। इसी के साथ वीकेंड में इसका कलेक्शन 580 करोड़ हो गया था।अब मंडे को फिल्म ने 3.17 करोड़ कमाए और कल मंगलवार को 2.65 करोड़ कमाकर जवान का 584 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब इसकी कुल कमाई 586 करोड़ हो गई है। ऐसी कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि जल्द ही ये फिल्म 600 करोड़ तक का बिजनस करेगी।
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ सबसे बड़ा कलेक्शन यानी 584 करोड़ कमाने में 5 हफ्तों का समय लिया था. लेकिन ‘स्त्री 2’ का क्रेज फैंस पर ऐसा है कि इसने 586 करोड़ तक पहुंचने में सिर्फ 34 दिन का ही समय लिया। यानी 22 दिन कम का समय लगाया है। ये अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें:-
अगर आप पार्टनर के साथ वीकेंड बिताने के शौकीन हैं तो Amazon Prime पर देखें ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म