बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रिया प्रकाश वारियर अपनी अपकमिंग फिल्म श्रीदेवी बंगला को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में छा गई हैं. प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म श्रीदेवी बंगला रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. दरअसल, बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के पति बोनी कपूर फिल्म मेकर्स और डायरेक्टर प्रशांत मैमबुली को लीगल नोटिस भेज दिया है. बोनी कपूर ने फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है. श्रीदेवी बंगला फिल्म में श्रीदेवी नाम की लड़की को बाथटब में डूबकर मरते सीन दिखाया गया है. बता दें कि अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत भी बाथटब में डूबने से हुई थी.
श्रीदेवी बंगला के टीजर में दिखाया गया है कि फिल्म में प्रिया प्रकाश वारियर श्रीदेवी नाम की एक एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि श्रीदेवी नाम की यह लड़की लाइम लाइट में रहने के बावजूद अकेलेपन और डिप्रेशन से जूझ रही है. फिल्म के टीजर में श्रीदेवी नाम की इस लड़की को शराब और सिगरेट का आदि भी दिखाया गया है, जिसकी बाद में एक बाथरूम टब में डूबने के मौत हो जाती है. फिल्म को श्रीदेवी के जीवन से इंस्पायर माना जा रहा है, लेकिन जिसका असल में उनकी जिंदगी से कोई लेना देना नहीं है. वहीं फिल्म के इस टीजर को देखने के बाद फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर बेहद नाराज हैं.
वहीं फिल्म के टाइटल और टीजर को देखने के बाद बोनी कपूर इससे बेहद नाराज हैं और उन्होंने मेकर्स के खिलाफ अपनी दिवंगत पत्नी और एक्ट्रेस श्रीदेवी के नाम पर फिल्म का नाम रखने के खिलाफ नोटिस भेज दिया है. वहीं मेकर्स फिल्म के टाइटल को लेकर अपनी सफाई में कह रहे हैं कि श्रीदेवी एक बहुत ही आम नाम है और मेरी फिल्म की किरदार एक एक्ट्रेस है वो बोनी कपूर का कोर्ट में सामना करेंगे.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर