बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनम कपूर और मलाइका अरोड़ा बी-टाउन की सबसे फैशनेबल डीवाओं में से हैं इस बात को दोनों ने कई बार साबित भी किया है. मलाइका अरोड़ा और सोनम कपूर हमेशा स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. मलाइका अरोड़ा और सोनम कपूर कैमरे को देखकर स्माइल करते हुए पोज देती नजर आईं. रविवार रात मलाइका अरोड़ा को एक इवेंट में देखा गया उस इवेंट में मलाइका अरोड़ा ने सिलवर कलर का ड्रेस पहना था उनकी खुली जुलफे उनके चेहरे पर चार चांद लगा रही थी. वहीं सोनम कपूर ने विंटर लुक कैरी किया हुआ था. उन्होंने एक लंबा सा दोहरे स्वर वाला जैकेट पहना था. जिसमें प्रिंट था साथ में चश्मा कैरी किया हुआ था.
दोनों की पसर्नल लाइफ की बात करें तो सोनम कपूर ने पिछले साल ही आनंद अहूजा से शादी की थी. जिसके बाद ये कपल फैन्स के पसंदीदा कपल में से एक है. फिलहाल सोनम कपूर अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म की कामयाबी का जश्न मना रही हैं. वहीं मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के साथ नाम जोड़ा जाता है कई बार दोनों को साथ देखा गया है. हालाकि दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते को लेकर ऐसा कुछ नहीं कहा है.
Mouni Roy On Ekta Kpoor Baby Naming Ceremony: एकता कपूर के बेटे रवि कपूर के नामकरण फंक्शन में मौनी रॉय ने ब्लैक साड़ी में ढ़ाई कमायत
Kate Sharma Photo: केट शर्मा की 35 सेक्सी हॉट फोटो जिसे देखकर आप भी हो जाएंगे मदहोश
Leave a Reply