November 2, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sonam Kapoor Birthday: लगातार 6 फ्लॉप के बाद ऐसे बदली सोनम कपूर की किस्मत, जानें कैसे मिली सफलता
Sonam Kapoor Birthday: लगातार 6 फ्लॉप के बाद ऐसे बदली सोनम कपूर की किस्मत, जानें कैसे मिली सफलता

Sonam Kapoor Birthday: लगातार 6 फ्लॉप के बाद ऐसे बदली सोनम कपूर की किस्मत, जानें कैसे मिली सफलता

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : June 9, 2023, 2:28 pm IST
  • Google News

मुंबई: 9 जून साल 1985 के दिन मुंबई के चेंबूर में जन्म लेने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बताया जाता है कि एक्टर अनिल कपूर और सुनीता कपूर की लाडली बेटी सोनम को स्टारकिड होने के बावजूद भी बेहद संघर्ष करना पड़ा था. इतना ही नहीं माना जाता है कि उनकी किस्मत सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जैसी रही है. दरअसल, सोनम कपूर कभी भी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं. वह मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर बना रही थीं. हालांकि, उन्होंने जब बॉलीवुड में एंट्री ली थी तो लगातार 6 फ्लॉप फिल्में दी थीं.

ऐसे किया सोनम ने बॉलीवुड का रुख

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड में एंट्री नहीं करने की चाहत रखने वाली सोनम कपूर के मन में एक्टिंग करने का जज्बा मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने जगाया था. संजय लीला भंसाली ने ही सोनम को फिल्मों की दुनिया से रूबरू कराया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों का रुख कर लिया. इसके बाद सोनम कपूर ने साल 2007 में एक्टर रणबीर कपूर के साथ सांवरिया से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

ऐसा रहा सोनम का बॉलीवुड सफर

बॉलीवुड में अपने फैशन के लिए मशहूर सोनम कपूर का फिल्मी करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा. सोनम ने अपने करियर में तकरीबन 20 फिल्मों में काम किया है, जिनमें लगभग 5-6 फिल्में ही सफल रहीं है. अगर बात करे सोनम की हिट फिल्मों की तो उनमे ‘रांझणा’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘वीरे दी वेडिंग’ ‘नीरजा’ जैसी फिल्मे शामिल हैं. वहीं आखिरी बार सोनम कपूर को साल 2019 में आई फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ और ‘द जोया फैक्टर’ में नजर आई थीं.

आपको बता दें कि सोनम कपूर के लिए आज (9 जून) का दिन काफी खास है, क्योंकि मां बनने के बाद यह उनका पहला जन्मदिन है. इसी के चलते उनका पूरा परिवार उनका यह जन्मदिन जोर-शोर से मनाने की तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़िए :

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन