बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. द जोया फैक्टर एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी बहन रिया कपूर के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. सोनम कपूर अपनी बहन के साथ इन दिनों लॉस एंजिलस में हैं. सोनम कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में सोनम कपूर ने बहन रिया कपूर के साथ वेकेशन एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों बेहद ही बोल्ड अंदाज में और खूबसूरत नजर आ रही हैं. दोनों के हाथ में जूस के ग्लास नजर आ रहे हैं. साथ ही सोनम कपूर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं Rooftop views at @HotelErwin and @discoverLA sunsets, a girl can get used to this. #discoverLA #LAtheKapoorWay.
इस अलावा उनके कई फैंन पेज ने भी उनकी कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं, जो फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं. सोनम कपूर द्वारा शेयर की गई इस खूबसूरत फोटो पर अब तक काफी सारे लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. फैंस फोटो में दोनों के इस खास और अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. फोटोज पर अब तक काफी सारे लाइक और चुके हैं. साथ ही फैंस दोनों के लुक्स और बॉन्डिंग की जमकर तारीफें कर रहे हैं. इससे पहले भी सोनम कपूर ने एक और फोटो शेरय की थी.
उस फोटो में भी सोनम कपूर बहन रिया कपूर के साथ किसी रेस्तरां में बैठी हुई नजर आ रही हैं. साथ ही दोनों काफी खुश भी नजर आ रही हैं. इस फोटो को उनके तमाम फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था. सोनम कपूर के अलावा उनकी बहन रिया कपूर ने भी खूबसूरत फोटो शेयर की है. वहीं रिया कपूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि I think we can get used to these sunset views in @discoverLA! @HotelErwin #discoverLA #lathekapoorway.
Also Read…
वहीं अगर सोनम कपूर के काम की बात की जाए तो, उनको फिल्म द जोया फैक्टर में आखिरी बार साउथ एक्टर दुलकर सलमान के साथ नजर आई थी, जिसके बाद खबर आ रही है कि जल्द ही सोनम कपूर एक कोरियन फिल्म के हिन्दी वर्जन में नजर आएंगी. हालांकि ये खबर भी अभी पक्की नहीं है लेकिन जल्द ही सोनम कपूर किसी प्रोजेक्ट में बिजी होने वाली है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply