Sonakshi Sinha Reaction
नई दिल्ली, Sonakshi Sinha Reaction अपनी पहली ही फ़िल्म से सुपर हिट हीरोइन्स की लिस्ट में आने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा कई फिल्मों में अपना जादू बिखेर चुकी हैं. अपनी हाजिर जवाबी के लिये जानी जाने वाली सोनाक्षी से जब एक यूज़र ने पूछा कि क्या वह शादी करेंगी? तो देखिये उन्होंने क्या जवाब दिया.
आस्क मी एनीथिंग सेशन में पूछा सवाल
पिछले दिनों अदाकारा सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा था. एनीथिंग मतलब कुछ भी था तो एक फैन ने भी पूछ डाला कि इन दिनों कई स्टार्स की शादी हो रही है, आप कब शादी करेंगी? फैन के इस सवाल पर सोनाक्षी ने जवाब दिया कि ‘हर किसी को कोरोना हो रहा है तो क्या मुझे भी होना चाहिए?’
अजब सवालों के रहे गज़ब जवाब
इस सेशन में सोनाक्षी के फैन्स ने उनसे कई रोचक सवाल किये. एक फैन ने उनसे पूछा कि इन दिनों वह क्या कर रहीं हैं जिसके जवाब में उन्होंने बताया की वह मार्वेल की सारी मूवीज देख रहीं हैं. अपनी अगली स्टोरी में उन्होंने बताया कि अब वह पाँचवे नंबर की फ़िल्म देखेंगी जो थॉर है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने उनकी पसंदीदा नोज़ पिन के बारे में पूछे जाने पर नोज़ पिन के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की.
डबल एक्सेल में आएंगी नज़र
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी की आने वाली फिल्म का नाम डबल एक्सेल है. फ़िल्म में सोनाक्षी के साथ हुमा कुरैशी नज़र आएंगी. यह फैट शैमिंग के मुद्दे पर आधारित फिल्म रहेगी. सोनाक्षी अपनी आखरी फ़िल्म भुज में ओटीटी प्लेटफार्म में नज़र आई थी.
Bihar Tourism Minister’s son opens fire : बिहार के पर्यटन मंत्री के बेटे ने बगीचे में खेलने वाले बच्चों को भगाने के लिए की चलाई गोली, लड़का घायल
Akhilesh appeals to People : अखिलेश ने 26 जनवरी को अमर जवान ज्योति की ‘स्मृति’ में लोगों से ज्योति जलाने की अपील की
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर