नई दिल्ली, Sonakshi Sinha On Warrant सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ पिछले दिनों गैरजमानती वॉरंट की खबरें खूब वायरल हो रही थी. इन खबरों पर अब अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इनको झूठा बताया है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी द्वारा की है.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी चुप्पी अब गैरजमानती वॉरंट को लेकर तोड़ी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी कि उनके खिलाफ झूठी खबरें फैलाई जा रही है. उन्होंने अपनी इस स्टोरी में लिखा, ऐसी कई जगह खबरें आ रही हैं कि मेरे खिलाफ वॉरंट जारी किया गया हालाँकि इस बात की पुष्टि अब तक मैंने नहीं की है. मैं बताना चाहती हूं की ये खबरें झूठ हैं. मेरे खिलाफ ऐसी खबरें फैला कर ये मेरा उत्पीड़न किये जाने की कोशिश है.
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा, मैं सभी मीडिया हाउस और पत्रकारों से गुज़ारिश करना चाहती हूं की वह इस तरह की ख़बरों को न फैलाएं. ये बस मेरे नाम का इस्तेमाल कर खुद को मशहूर करने की चाल है. बताते चलें की सोनाक्षी के खिलाफ पिछले दिनों मुरादाबाद कोर्ट से गैरजमानती वॉरंट जारी होने की खबर सामने आ रही थी. ये वॉरंट पैसे लेकर दिल्ली में होने वाले किसी इवेंट को अटेंट न करने को लेकर था. जिसको लेकर अभिनेत्री ने अब अपना पक्ष सामने रख दिया है.