बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के साथ लकी फिल्म में नजर आ चुकी क्यूट और खूबसूरत एक्ट्रेस स्नेहा उलाल फिलहाल फिल्मी पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनकी सेक्सी अदाओं के जलवे आज भी सोशल मीडिया पर काफी छाए रहते हैं. स्नेहा उलाल की हॉट एंड सेक्सी फोटो और बोल्ड वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आत ही हैं. फिल्म लकी में स्नेहा उलाल का सॉन्ग हाए! रामा काफी फेमस हुआ था, जो आज भी काफी पसंद किया जाता है. गाने में स्नेहा उलाल बेहद ही क्यूज अंदाज और सेक्सी डांस मूव्स करती हुई नजर आ रही है.
स्नेहा उलाल की एक-एक वीडियो पर काफी सारे व्यूज और लाइक्स देखे को मिलते हैं. साथ ही फैंस कमेंट्स कर उनकी काफी तारीफें भी करते हैं. स्नेहा उलाल ने बॉलीवुड समेत साउथ और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है, जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि स्नेहा उलाल को उनकी हॉटनेस और बोल्डसे के साथ-साथ उनके शानदार अभियन के लिए भी काफी जाना जाता है. इसके अलावा स्नेहा उलाल के कई फैन पेज भी हैं जो उनकी हॉट एंड सेक्सी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
स्नेहा उलाल खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपने कुछ पलों को बांटती हैं, जो उनके फैंस को पसंद भी आता है. उनके तमाम फैंस उनकी भूरी आंखों के बेहद दीवाने हैं. स्नेहा उलाल ने एक बार एक इंडरव्यू के दौरान बताया था कि वो एक गंभीर बीमारी से जूंझ रही हैं, जिसके चलते उनको फिल्मी दुनिया से दूर होना पड़ा. जी हां, स्नेहा उलाल को ऑटो इम्यून डिसऑर्डर नामक एक बीमारी है. यह ब्लड से जुड़ी बीमारी है, जिसकी वजह से उनका इम्यून सिस्टम खराब हो गया था.
Also Read…
साथ ही स्नेहा उलाल ने बताया था कि इस बीमारी के चलते मेरी बॉडी काफी कमजोर हो गई थी. मैं अपने पैरों पर 30-40 मिनट से ज्यादा खड़ी तक नहीं हो पा रही थी. इस बीमारी के बावजूद मैं फिल्मों की शूटिंग कर रही थी, इसलिए स्थिति और खराब हो गई. उसके बाद मैं चलने-फिरने, डांस करने और लगातार शूटिंग करने की स्थिति में नहीं रही. शारीरिक रूप से भले ही मैं कमजोर हो गई थी, लेकिन मानसिक रूप से मैं पूरी तरह से मजबूत हूं. मुंबई और साउथ के मेरे सभी दोस्त मेरा मनोबल बढ़ाते रहते हैं. दवाइयों के साथ-साथ मैं खुद को मजबूत करने के लिए अपने फिटनेस पर भी ध्यान दे रही हूं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply