उर्वशी-पंत के लगे नारे, एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा उनसे मिल भी नहीं पाई

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौटेला के बीच रिश्तों की अफवाहें काफी समय से सुर्खियों में रही हैं। अक्सर मैचों के दौरान भी दर्शकों द्वारा ‘उर्वशी’ के नाम के नारे लगाए गए, जिससे मैदान में भी इस चर्चा का असर दिखा। हाल ही में उर्वशी ने इस अफवाह को लेकर […]

Advertisement
उर्वशी-पंत के लगे नारे, एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा उनसे मिल भी नहीं पाई

Yashika Jandwani

  • October 30, 2024 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौटेला के बीच रिश्तों की अफवाहें काफी समय से सुर्खियों में रही हैं। अक्सर मैचों के दौरान भी दर्शकों द्वारा ‘उर्वशी’ के नाम के नारे लगाए गए, जिससे मैदान में भी इस चर्चा का असर दिखा। हाल ही में उर्वशी ने इस अफवाह को लेकर बड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने मीडिया को इस मामले को बढ़ावा देने का जिम्मेदार ठहराया।

10 घंटे तक किया इंतजार

उर्वशी और ऋषभ के रिलेशनशिप की चर्चाएं तब शुरू हुई थीं जब दो साल पहले उर्वशी ने एक इंटरव्यू में ‘आरपी’ नाम के व्यक्ति का जिक्र किया था। बता दें उन्होंने बताया था कि एक ‘आरपी’ नाम के व्यक्ति ने उनसे मिलने के लिए नई दिल्ली के एक होटल की लॉबी में 10 घंटे तक इंतजार किया। ऐसा इसलिए क्योंकि ऋषभ पंत के नाम के पहले अक्षर ‘आरपी’ हैं, इसलिए अफवाहें तेजी से फैल गईं कि उर्वशी और ऋषभ के बीच कुछ खास रिश्ता है। इसके बाद से दोनों का नाम बार-बार जोड़ा गया, जिससे यह मामला चर्चा का विषय बन गया।

लोग मामले को इतना क्यों खींच रहे

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ने कहा, मुझे समझ नहीं आता कि लोग इस मामले को इतना क्यों खींच रहे हैं। मैं मीडिया को इसके लिए जिम्मेदार मानती हूं। मेरा मानना है कि इस विषय पर अब चर्चा नहीं की जानी चाहिए। उर्वशी के इस बयान के बाद एक बार फिर से यह मामला सुर्खियों में आ गया है।बता दें इससे पहले, उर्वशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दिल्ली में शूटिंग के दौरान वह एक होटल में रुकी थीं और ‘आरपी’ नाम का व्यक्ति उनसे मिलने के लिए लॉबी में इंतजार कर रहा था।

फोन पर 16-17 मिस कॉल्स

इस दौरान उन्होंने कहा था, मैं शूटिंग के बाद होटल पहुंची और थकी होने के कारण सो गई। वहीं जब मैं उठी, तो देखा कि फोन पर 16-17 मिस कॉल्स थीं। यह जानकर मुझे बुरा लगा कि कोई मुझसे मिलना चाहता था और मैं उनसे मिल नहीं सकी। ऋषभ पंत और उर्वशी रौटेला ने इस अफवाह को लेकर कभी भी सीधे तौर पर कोई पुष्टि नहीं की, लेकिन उर्वशी के हालिया बयान के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह इस चर्चा को अब समाप्त करना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें: ‘सिंघम अगेन’ के टाइटल ट्रैक पर विवाद, भूल भुलैया 3 ने लगाया कॉपी राइट का आरोप

Advertisement