नई दिल्ली : साउथ सिनेमा एक्टर दर्शन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद अभिनेता के फैंस को तगड़ा झटका लगेगा. जहां अभिनेता इस वीडियो में चप्पल खाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
??#WeStandWithDbosspic.twitter.com/zHXZhue0v9
— GODZILLA (@NTR_AA_GODZILLA) December 19, 2022
दरअसल यह वायरल वीडियो किसी इवेंट का है जहां कन्नड़ एक्टर को भीड़ से किसी व्यक्ति ने चप्पल खींच कर मारी. वीडियो में दर्शन के चेहरे के पास चप्पल को आता देखा जा सकता है. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब वायरल हो रही है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर एक्टर के फैंस को बड़ा झटका लगा है. असल में ये वीडियो एक इवेंट का है, जिसमें दर्शन को किसी ने चप्पल फेंककर मारी थी. इस मौके का वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हुआ और अब वायरल हो गया है.
मालूम हो जल्द ही अभिनेता की फिल्म क्रान्ति रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म का नया गाना लॉन्च हुआ है जिसके लॉन्चिंग इवेंट में ये पूरी घटना हुई. जनता से बात करते हुए गाने के लॉन्चिंग इवेंट में दर्शन स्टेज पर चढ़ गए थे. इस दौरान किसी ने उन्हें खींचकर चप्पल मारी जो सीधा उनके कंधे के पास जाकर लगी. इस बात से वहाँ मौजूद सभी लोगों को तो झटका लगा ही साथ ही अभिनेता खुद शॉक हो गए. किसी तरह उन्होने अपने आप को संभाला और फिर सब लोगों को शांत करवाया. हालांकी आगे का इवेंट तय रणनीति के अनुसार ही रहा लेकिन इस वीडियो को लेकर फैंस के मन में काफी गुस्सा है. फैंस चप्पल फेंकने वाले की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?