Shweta Tiwari: जहाँ एक तरफ 24 साल की पलक तिवारी ने इंडस्ट्री में कदम रखते ही अपने जलवे बिखेर दिए हैं, वहीँ आज भी माँ श्वेता तिवारी को टक्कर देने में पीछे रह गईं। खूबसूरती और डांस मूव्स के साथ-साथ फैंस माँ-बेटी के पहनावे की भी सराहना करते हैं। लेकिन कई बार ग्लैमरस अंदाज दिखाने के दौरान ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। ऐसा ही अब भी देखने को मिला। हाल ही में श्वेता और पलक ने बिकिनी में फोटो शूट कराया जिसके बाद वो फोटो लगातार वायरल हो रही हैं। जिसे देखने के बाद या तो हर कोई देखता रह जा रहा है या ट्रोल कर रहा है।
जलवे बिखेर रहीं माँ- बेटी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, श्वेता हमेशा से ही अपनी खूबसूरती और ग्लैमर के लिए जानी जाती हैं। वहीँ अब उनकी बेटी भी उन्हीं की राह पर चल पड़ी हैं। हलाकि कई यूजर्स के लिए ये बात मानना मुश्किल है कि उनकी बेटी श्वेता से ज्यादा खूबसूरत हैं। जिसके चलते वो अब कमेंट सेक्शन में तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच श्वेता और पालक ने अपने Instagram हैंडल @shweta.tiwari, palaktiwarii पर भी फोटो शेयर की है।
दोनों हसीनाओं ने पहनी बिकिनी
फोटोज में श्वेता और पलक मॉरीशस में छुट्टियां मनाती नजर आ रही हैं। दोनों हसीनाओं ने बिकिनी पहनी हुई है। लेकिन फिर भी मां-बेटी का लुक एकदम अलग है। लेकिन दोनों के लुक में दो चीजें एक जैसी हैं… और वो है कॉन्फिडेंस और ग्लैमर। यही वजह है कि अब मां-बेटी की दिलकश तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।