सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' का ग्रैंड फिनाले चुका है, जिसमें श्रद्धा मिश्रा ने अपने सिंगिंग टैलेंट के साथ इस सीजन की ट्रॉफी जीत ली है। जीत के बाद श्रद्धा मिश्रा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। 'सा रे गा मा पा' के मंच पर मेरा सफर बेहद खास रहा है।
मुंबई: सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ का ग्रैंड फिनाले चुका है, जिसमें श्रद्धा मिश्रा ने अपने सिंगिंग टैलेंट के साथ इस सीजन की ट्रॉफी जीत ली है। श्रद्धा ने सुभाश्री देबनाथ और उज्जवल मोतीराम को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी और 10 लाख रुपये की इनामी राशि अपने नाम कर ली।
फिनाले में छह फाइनलिस्ट पहुंचे थे, लेकिन श्रद्धा ने अपनी सिंगिंग से सभी को पीछे छोड़ दिया। शो के जज पैनल में गुरु रंधावा, सचिन-जिगर और सचेत-परंपरा शामिल हुए. इस खास मौके पर मशहूर गायक उदित नारायण और गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। जीत के बाद श्रद्धा मिश्रा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। ‘सा रे गा मा पा’ के मंच पर मेरा सफर बेहद खास रहा है। मैंने यहां बहुत कुछ सीखा और खुद में बदलाव महसूस किया। मेरे गुरुओं का मार्गदर्शन और समर्थन मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा।”
View this post on Instagram
श्रद्धा ने यह भी बताया कि उन्होंने अपना पहला ओरिजिनल सिंगल ‘धोखेबाजी’ रिकॉर्ड कर लिया है, जिसे सचिन-जिगर ने कंपोज किया है। इसे उन्होंने अपने करियर का मील का पत्थर बताया। श्रद्धा ने आगे कहा, “इस सफर ने मुझे अनमोल यादें दी हैं और मैं अपने सिंगिंग करियर को नई एनर्जी के साथ शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं। इस शो ने मेरे सपनों को पंख दिए और इसे खूबसूरत बनाने के लिए मैं सभी का धन्यवाद करती हूं।”
प्राइज मनी के इस्तेमाल पर बात करते हुए श्रद्धा ने बताया कि वह इससे अपना एक म्यूजिक स्टूडियो बनाना चाहती हैं और अपने पिता के पैरों का इलाज करवाना चाहती हैं, जो टीनएज से ही चलने में कठिनाई महसूस करते हैं। फिनाले में पहुंचे अन्य प्रतिभागियों में सुभाश्री देबनाथ, उज्जवल मोतीराम, बिदिशा हातिमुरिया, पार्वती मिनाक्षी और महर्षि सनत पांड्या शामिल थे। सभी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दीं, लेकिन श्रद्धा मिश्रा ने अपनी मेहनत और हुनर से इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
ये भी पढ़ें: कहा छुपा बैठा था सैफ अली खान का आरोपी, सामने आई बड़ी जानकारी