गुरुवार को 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में अलग-अलग देशों की 180 फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर थी। इनमें से सिर्फ पांच फिल्में ही फाइनल राउंड में जगह बना पाई हैं।
मुंबई : ऑस्कर को लेकर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है। ऑस्कर 2025 की रेस में भारत का प्रतिनिधित्व फिल्म ‘अनुजा’ करेगी। गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा की अगुआई वाली फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।
गुरुवार को 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में अलग-अलग देशों की 180 फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर थी। इनमें से सिर्फ पांच फिल्में ही फाइनल राउंड में जगह बना पाई हैं।
ट्रॉफी की रेस में पहुंची इन पांच फिल्मों में भारतीय फिल्म ‘अनुजा’, ‘एलियन’, ‘रोबोट’, ‘द लास्ट रेंजर’ और ‘ए मैन हू वुड नॉट रिमेन साइलेंट’ शामिल हैं। खास बात यह है कि ऑस्कर में गुनीत मोंगा का यह तीसरा नॉमिनेशन है। गुनीत मोंगा इससे पहले ‘द एलीफेंट व्हिस्पर’ से जुड़ी रही हैं, इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा को ऑस्कर के मंच पर बड़ी पहचान दिलाई थी। अब ‘अनुजा’ इस मंच पर क्या कमाल दिखाएगी। इसके लिए हमें इंतजार करना होगा।
ऑस्कर 2025 को कॉनन ओ’ब्रायन होस्ट करेंगे। ऑस्कर के मंच पर कॉनन ओ’ब्रायन का यह पहला मौका होगा। 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 2 मार्च को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में होगा। प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों मुंबई में हैं। हाल ही में उन्होंने हैदराबाद के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर में भी दर्शन किए। जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स के साथ शेयर कीं।
यह भी पढ़ें-
रिलीज से पहले ‘स्काई फोर्स’ ने छापे इतने नोट, अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया उड़ायेंगे गर्दा