Advertisement

शिलॉन्ग के स्टीव जिरवा बने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ के विनर, ट्रॉफी के साथ मिले 15 लाख रुपये और चमचमाती कार

नई दिल्ली: मेघालय की राजधानी शिलांग के स्टीव जिरवा को करिश्मा कपूर, टेरेंस लुईस और गीता कपूर ने भारत का बेस्ट डांसर घोषित किया है. स्टीव सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ के विजेता बन गए हैं. आईबीडी ट्रॉफी के साथ स्टीव को 15 लाख रुपये की इनामी राशि भी मिली […]

Advertisement
शिलॉन्ग के स्टीव जिरवा बने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ के विनर, ट्रॉफी के साथ मिले 15 लाख रुपये और चमचमाती कार
  • November 11, 2024 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: मेघालय की राजधानी शिलांग के स्टीव जिरवा को करिश्मा कपूर, टेरेंस लुईस और गीता कपूर ने भारत का बेस्ट डांसर घोषित किया है. स्टीव सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ के विजेता बन गए हैं. आईबीडी ट्रॉफी के साथ स्टीव को 15 लाख रुपये की इनामी राशि भी मिली है. इंडियाज बेस्ट डांसर के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे टॉप 6 डांसर्स में से स्टीव ने 5 फाइनलिस्ट को पीछे छोड़कर आईबीडी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

स्टीव काफी खुश नजर आए

‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सीजन 4 के विजेता स्टीव जिरवा ने भी 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता. इसके अलावा उनके कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया को 5 लाख रुपये की रकम दी गई. इसके साथ ही स्टीव को नकद पुरस्कार के साथ एक चमचमाती कार भी मिली. फिनाले में स्टीव ने हर्ष केशरी, नेक्स्टियन, नेपो, आकांक्षा मिश्रा उर्फ ​​अकिना और आदित्य मालवीय को हराकर यह खिताब जीता. अपनी जीत के बाद स्टीव काफी खुश नजर आए.

क्या है विनर का कहना?

स्टीव जिरवा ने जीत के बारे में कहा, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर जीतना एक सपने के सच होने जैसा है. यह यात्रा सीखने और चुनौतियों से भरी थी, जिसके लिए लंबे समय तक अभ्यास, समर्पण और निरंतर सीखने की आवश्यकता थी. यह यात्रा मेरे लिए अविश्वसनीय थी. मेरे कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया और इस यात्रा में मेरा साथ देने वाले सभी लोगों को बहुत धन्यवाद. यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, यह उन सभी की है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया.’

Also read…

‘हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे…’ सलमान-शाहरुख़ के बाद मिथुन चक्रवर्ती को पाकिस्तानी ने दी धमकी

Advertisement