बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शर्लिन चोपड़ा का जलवा सोशल मीडिया पर कायम है. कोई भी दिन ऐसा नहीं बीतता जब शर्लिन चोपड़ा अपने किसी खास अंदाज से अपने फैन्स का दिल नहीं जीतती हों. शार्लिन ने जो नई फोटो इंस्टाग्राम पर डाली है उसमें वो कातिल लग रहीं है. एक ऐसी खूबसूरती जो किसी को भी अपना दीवाना बना दें. शर्लिन वैलेन्टाइन वीक में छुट्टियां मनाने दुबई गई हुईं हैं और सोमवार से लगातार वो अपनी नई- नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए शेयर कर रहीं हैं.
शर्लिन चोपड़ा ने जो नई फोटो शेयर की है उसमें उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट शार्ट ड्रेस पहन रखी है. हाथों में फूल और आंखो में इंतजार लिए शर्लिन चोपड़ा इस फोटो में कमाल दिख रहीं हैं. पीछे कैंडिल- लिट खाने का टेबल क्या कुछ और कहानी कह रहा है. वैलेन्टाइन वीक में हाथों में प्यार के इजहार का गुलाबी रंग किस ओर ईशारा कर रहा है. क्या शर्लिन चोपड़ा यहां डिनर डेट पर आईं हैं.
इससे पहले सोमवार को भी शर्लिन चोपड़ा ने क्रूज से अपनी कुछ मोहक तस्वीरें शेयर की थीं. उन फोटोज में भी शर्लिन चोपड़ा का बेहद बोल्ड और ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है. शर्लिन चोपड़ा को भी पता उनके फैन्स उनकी हर अदा के दीवाने हैं. सोशल मीडीया पर शर्लिन चोपड़ा की फैन फॉलोइंग कई बड़े स्टार्स से ज्यादा है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply