Thursday, March 16, 2023

shamshera: चौथे दिन धड़ाम से गिरी शमशेरा, 100 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाएगी फिल्म

मुंबई: रणबीर कपूर और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म शमशेरा शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। बड़े बजट में बनी इस फिल्म से मेकर्स और फैंस बड़ी उम्मीदें हैं। फिल्म निर्देशक करण मल्होत्रा भले ही कहते फिरते रहे हों कि रणबीर कपूर ने उनकी फिल्म ‘शमशेरा’ दोस्ती की खातिर नहीं बल्कि विशुद्ध कारोबारी फैसलों के तहत साइन की थी लेकिन फिल्म के जो हालात बॉक्स ऑफिस पर बनने वाले हैं, उसे देखते हुए रणबीर कपूर की ये फिल्म उनके करियर के लिए एक बहुत बड़ा गलत फैसला साबित हो सकती है।

शमशेरा फ्लॉप कंफर्म

रणबीर कपूर अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। शमशेरा के ट्रेलर को बढ़िया व्यूज मिलने के बाद पूरी उम्मीद थी कि फिल्म सुपरहिट होने वाली है। फर्स्ट डे पर फिल्म महज 10 करोड़ रुपये तक की ही कमाई कर पाई है। ऐसा माना जा रहा था कि रणबीर की ये फिल्म पहले दिन बाकी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती नजर आएगी। शनिवार को इस फिल्म ने 10.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं वीकेंड में फिल्म ने करीब 10-11 करोड़ की कमाई की है। सोमवार को फिल्‍म की कमाई 71 परसेंट तक गिर गई है। वहीं ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने लगभग महज 2.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चार दिन में फिल्म का टोटल कलेक्शन 34 करोड़ हुआ है। अभी तक चौथे दिन के आधिकारिक आंकड़े नहीं आए हैं। उसमें मामूली फेरबदल हो सकता है।

पत्नी निकली पति से आगे

हालांकि, खराब ओपनिंग के बाद भी ‘शमशेरा’ रणबीर कपूर के करियर की 6वीं हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म है। वहीं ओपनिंग-डे पर कमाई के मामले में रणबीर की फिल्म अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ (10.70 करोड़ रुपए) और आलिया भट्‌ट की ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ (10.50 करोड़) को भी पीछे नहीं छोड़ पाई। शमशेरा दूसरे दिन भी कमाई के मामले में गंगुबाई से पीछे रह गई। गंगुबाई ने दूसरे दिन 12.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

 

 

 

Latest news