बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी से सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस शालिनी पांडे की सेक्सी फोटो वीडियो ने सोशल मीडिया पर आफत मचा रखी है. इंटरनेट पर शालिनी की सेक्सी फोटो वीडियो छाई हुई है. आप भी अगर एक बार शालिनी के हॉट अवतार को देख लेंगे तो उनके हॉटनेस के दीवाने हो जाएंगे.
25 साल की शालिनी पांडे ने कम उम्र में ही कामयाबी हासिल कर रही ली. शालिनी हमेशा ही इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड फोटो शेयर करती रहती है, जिसे लेकर वह काफी चर्चा में रहती है. कभी-कभी तो उनकी हॉट फोटो वीडियो देख फैंस भी उनके दीवाने हो जाते हैं. लेटेस्ट इंस्टाग्राम फोटो में शालिनी हॉटनेस का कहर बरपाती नजर आई. बात करें शालिनी की लेटेस्ट सेक्सी फोटो की तो उन्होंने व्हाइट कलर की केमिसोल और जेनिम जींस पहनी हुई है. फोटो में वह कमाल के पोज देती नजर आ रही है.
शालिनी ने अपने करियर की शुरुआत अर्जुन रेड्डी फिल्म से की. इसमें उनके प्रीति के किरदार को काफी पसंद किया गया. इस साल शाहिद सिंह की और कियारा आडवाणी की कबीर सिंह रिलीज हुई जो अर्जुन रेड्डी की ही रिमेक थी, जो 21 जून 2019 को रिलीज हुई. शालिनी हल्की-फुल्की तेलुगुु ही जानती है इसके बावजूद उन्होंने अर्जुन रेड्डी में अपने वॉइस को खुद ही रिकॉर्ड किया था. पहली ही फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग से उन्होंने इंडस्ट्री में खुद को स्थापित कर लिया.
फिल्म में आने से पहले शालिनी पांडे थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर काम करती थी. अब वह जल्द ही यश राज बैनर में बन रहे थे फिल्म जयेशभाई जोरदार में रणबीर सिंह के साथ नजर आएगी. बता दें कि यश राज बैनर ने इससे पहले अनुष्का शर्मा, भूमि पेडनेकर और रणवीर सिंह जैसे कई नए चेहरे को फिल्मों में मौका दिया है.
Also Read:
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर