कोलकाता : पठान फिल्म की भगवा कंट्रोवर्सी के बीच अभिनेता शाहरुख खान कोलकाता पहुंच गए हैं. कोलकाता एयरपोर्ट से बॉलीवुड के बादशाह का एक वीडियो सामने आया है. हालांकि, शाहरुख खान के साथ रानी मुखर्जी भी कोलकाता पहुंची है. लेकिन उनके कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में आने से कई सियासी सवाल खड़े हो गए हैं.
मालूम हो हाल ही में शाहरुख़ खान मां वैष्णो देवी के दरबार माथा टेकने पहुंचे थे. जहां से लौटते समय वह फिल्म फेस्टिवल के लिये कोलकाता पहुंचे हैं. इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख़ खान को फैंस और सिक्योरिटी से घिरा हुआ भी देखा जा सकता है. ब्लैक सूट में चश्मा लगाए शाहरुख खान फैंस की ओर वेव कर रहे हैं. उनके पीछे जमा हुए फैंस और पैपराजी पठान…. पठान चिल्ला रहे हैं. वीडियो में उनकी दीवानगी साफ़ दिखाई दे रही है. किंग खान फैंस को देख कर मुस्कुरा भी रहे हैं. इसके अलावा एयरपोर्ट पर रानी मुख़र्जी को भी स्पॉट किया गया. दोनों स्टार्स कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के सिलसिले में कोलकाता पहुंचे हैं
इस फेस्टिवल में शाहरुख़ और रानी के अलावा अमिताभ बच्चन, शत्रुघन सिन्हा, जया बच्चन, सिंगर कुमार सानू और सौरभ गांगुली भी कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. लेकिन कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में मिथुन चक्रवर्ती को नहीं देखा गया. इस बात से नाराज़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ममता बनर्जी को ट्वीट किया. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा- ” मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में क्यों नहीं बुलाया गया. KIFF मिथुन चक्रवर्ती के बिना अधूरा है. दूसरे राज्यों से सुपरस्टार्स बुलाने और अपनों को टालने का मतलब क्या है? जहां तक कला की बात है, तो इसे राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए. ”
KIFF is incomplete without Mithun Chakraborty. What is the point of calling superstars from other states and avoiding your own? Politics should be kept aside as far as art is concerned. @MamataOfficial
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) December 15, 2022
राजकुमार संतोषी ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. राजकुमार की फिल्म ‘गांधी-गोडसे: एक युद्ध ‘ अगले साल रिलीज़ होने वाली है. फिल्म के नाम को लेकर चर्चा तेज है. जहां फिल्म के नाम के साथ दिग्गज फिल्मकार ने रिलीज़ की डेट भी शेयर कर दी है. यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज़ होगी. जी हां! उसी दिन जब शाहरुख़ और दीपिका स्टार पठान सिनेमाघरों में आने वाली है. बता दें, चार साल के बाद शाहरुख़ खान अपनी कोई फिल्म लेकर आ रहे हैं. पठान को लेकर चर्चा काफी तेज है जहां फैंस के बीच काफी तगड़ा बज बना हुआ है. फिल्म इसलिए भी ख़ास है क्योंकि काफी समय बाद शाहरुख़ और दीपिका की जोड़ी दिखाई देगी.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव