बॉलीवुड डेस्क मुंबई. शाहरुख खान के बर्थडे पर जीरो का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इससे पहले आमिर खान से लेकर कुछ समीक्षकों ने फिल्म का ट्रेलर पहले देख लिया है और जीरो के ट्रेलर को आउसस्टैंडिंग बताया है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी. 3 मिनट 13 सैकेंड के फिल्म के इस ट्रेलर को आमिर खान ने जबरदस्त कहा और अब फैंस भी जीरो का ट्रेलर देखने के लिए पूरी तरह से बेकरार है.
आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म जीरो का पोस्टर और दो टीजर पहले रिलीज हो चुका जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. जीरो में शाहरुख खान बउआ का किरदार निभा रहे हैं जोकि एक बौना आदमी है. डबल रोल में शाहरुख खान फिल्म में नजर आएंगे. शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.