मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने 4 साल के ब्रेक के बाद इस साल 2023 में फिल्म ‘पठान’ के साथ जबरदस्त कमबैक किया था. बॉक्स ऑफिस पर किंग खान की पठान सुपरहिट रही. वहीं एक्टर शाहरुख अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं. इस बीच अब शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के सेट से उसका नया लुक लीक हो गया है. इस फिल्म में एक्टर के नए अवतार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं. साथ ही फैंस को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का कूल लुक काफी पसंद आ रहा है.
Video And Audio Leaked From #Jawan Shoot Featuring https:// https://t.co/x2uHgeB0dY pic.twitter.com/8DkMPnydbB
— -𝚄𝙼𝙴𝙰𝚁- (@LokMovie) April 12, 2023
किंग खान और नयनतारा के रोमांटिक सॉन्ग की वीडियो हुई लीक
दरअसल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही ‘जवान’ के सेट से लीक हुई वीडियो में किंग खान को एक्ट्रेस नयनतारा के साथ देखा जा रहा है. वह दोनों समंदर के बीच एक क्रूज पर रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे है. साथ ही इस रोमांटिक गाने को रिकॉर्ड करने के लिए बुधवार को फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मुंबई में समंदर के बीच क्रूज पर शूटिंग करती नजर आई थी.
Clip of #ShahRukhKhan with other crew members while shooting a song of #Jawan . pic.twitter.com/c7sgiLa397
— RUPESH ₛₜₐₙ (@SRKianRupesh05) April 12, 2023
लीक वीडियो में किंग खान ब्लैक आउटफिट में लग रहे हैंडसम
बता दें कि सोशल मीडिया पर आग टी तरह वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्टर शाहरुख खान ब्लैक काफी हैंडसम दिख रहे हैं. वहीं इस म्यूजिक वीडियो में शाहरुख के साथ शूटिंग के दौरान साउथ सुपरस्टार नयनतारा रेड कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हाल ही में जवान के सेट से लीक हुई इन तस्वीरों और वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’