• होम
  • मनोरंजन
  • बच्चन परिवार की ‘परंपरा’ का खुला राज, बेटी आराध्या भी चलेगी इसी राह पर

बच्चन परिवार की ‘परंपरा’ का खुला राज, बेटी आराध्या भी चलेगी इसी राह पर

फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिषेक ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। उन्होंने फिल्म में अभी भूमिका बारे में बात की साथ ही बताया कि उन्हें घर में बेटी आराध्या से कैसा ट्रीटमेंट मिलता है।

BACHCHAN FAMILY
  • March 12, 2025 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

मुंबई : अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बी हैप्पी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक देगी। इस मूवी में अभिषेक एक डांसर बच्ची के पिता के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में इनायत शर्मा, अभिषेक की बेटी के किरदार में हैं। फिल्म में खुद अभिषेक भी पहली बार जबरदस्त डांस करते नजर आएंगे।

कोई सेलिब्रिटी नहीं

फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिषेक ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। उन्होंने फिल्म में अभी भूमिका बारे में बात की साथ ही बताया कि उन्हें घर में बेटी आराध्या से कैसा ट्रीटमेंट मिलता है। अभिषेक बच्चन के अनुसार वह घर पर अपनी बेटी के लिए कोई सेलिब्रिटी नहीं बल्कि सिर्फ एक पिता हैं।

बी हैप्पी में कैसा है किरदार

अभिषेक बच्चन ने इंटरव्यू में बी हैप्पी में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि वह फिल्म में एक पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे अपनी बेटी की वजह से ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है कि उसे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना पड़ता है। लेकिन, असल में उनकी बेटी आराध्या ने उन्हें कभी ऐसी परिस्थिति में नहीं डाला। अभिषेक बच्चन के मुताबिक, आराध्या उन्हें घर पर एक सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं बल्कि सिर्फ अपने पिता के तौर पर देखती हैं।

आराध्या का व्यवहार

बेटी आराध्या के बारे में बात करते हुए अभिषेक बच्चन कहते हैं- ‘मेरी बेटी ने मुझे कभी ऐसी परिस्थिति में नहीं डाला, जहां मुझे लगे कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए। मेरी 13 साल की बेटी है, तो आप समझ सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि घर जाने के बाद आप सिर्फ एक पैरेंट होते हैं। आप कोई प्रोफेशनल या सेलिब्रिटी नहीं होते। आप सिर्फ एक पैरेंट होते हैं। मुझे लगता है कि यह एक रियलिटी चेक जैसा है। लेकिन, यह अच्छी बात है, क्योंकि यह प्यार सच्ची जगह से आता है। आपके प्रोफेशन से नहीं।’

 

परिवार की परंपरा

अभिषेक बच्चन ने अपने परिवार के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि बच्चन परिवार में यह परंपरा शुरू से चली आ रही है. घर आने के बाद आप सेलिब्रिटी नहीं रह जाते, बल्कि आप एक पैरेंट हो जाते हैं. बच्चन परिवार की इस परंपरा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने भी अपने पिता से यह सीखा है. वह भी घर पर सिर्फ पिता हुआ करते थे, अमिताभ बच्चन सिर्फ बाहर हुआ करते थे. यह बहुत अच्छी बात है, इस चीज ने मुझे मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद की है.’

 

Read Also…

‘मून किंग’ का टाइटल जुपिटर से छीना, शनि ने हासिल की बढ़त, 128 नए चंद्रमा की खोज

प्रदूषण के मामले में ये शहर रहे आगे, सरकार हुई नाकाम, सर्व में लोगों ने कही बड़ी बात

ट्रेन हाईजैक भारत ने कराया…शहबाज सरकार ने हिंदुस्तान पर लगाए घिनौने आरोप, बीच रमजान अब बाप-बाप कर रोयेगा पाकिस्तान