बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है. साथ ही सारा अली खान ने दर्शकों को याद दिलवाया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म केदारनाथ में बस 10 ही दिन बचे हैं रिलीज डेट में. जी हां सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर 2018 को रिलीज हो रही है.
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो में सारा अली खान ने फलरी वाला लंहगा पहना हुआ है. उन्होंने दो अलग अलग पोज वाली फोटो शेयर की है. सारा अली खान लगातार नई नई तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रही हैं. वह इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत के साथ प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी यह पहली फिल्म है जिसकी रिलीज में महज चंद दिन ही बाकि हैं. फिल्म प्रमोशन को लेकर सारा अली खान ने किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ी है.
सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जहां वह अपनी हर एक्टिविटी शेयर करती हैं. एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन से भी ज्यादा यूजर उन्हें फॉलो करते हैं. गौरतलब है कि सारा अली खान बॉलीवुड में केदारनाथ फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. साथ ही वह रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में भी नजर आएंगी. फिल्म में रणवीर सिंह अहम भूमिका में हैं.
https://www.instagram.com/p/Bqr-lDsHbNq/
Sara Ali Khan Photos: सारा अली खान की 35 हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो
https://www.instagram.com/p/BqjztojhziZ/
https://www.instagram.com/p/Bqgu6PgnttQ/
https://www.instagram.com/p/BqfOC-Hh6NA/
https://www.instagram.com/p/BqZZVHGjjLo/
https://www.instagram.com/p/BqY8nFon5AZ/
https://www.instagram.com/p/BqFVWrXn1NM/
https://www.instagram.com/p/BqFAAg8nQ4e/
https://www.instagram.com/p/BqE6Qj6nTZB/